T20 WC 2026 के शेड्यूल पर मचा बवाल, फाइनल वेन्यू को लेकर आदित्य ठाकरे ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल सामने आ चुका है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं अब टूर्नामेंट के फाइनल वेन्यू को लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाए हैं. जिससे एक नई बगस छिड़ गई है.
ICC T20 World Cup 2025 Schedule: आईसीसी ने बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. इस बार ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसके कुछ मैच भारत तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल सामने आने के बाद अब इस पर राजनीति भी होने लगी है. टूर्नामेंट के फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाया है.
आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा के बाद मेजबानी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अहमदाबाद को एक बार फिर बड़े मुकाबलों की जिम्मेदारी मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने नाराजगी जताई है. ठाकरे ने सवाल किया है कि आखिर मुंबई जैसे ऐतिहासिक क्रिकेट वेन्यू को फाइनल की मेजबानी से क्यों बाहर रखा गया? सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया ने बहस छेड़ दी है कि क्या अहमदाबाद को लगातार अहम मुकाबले देने के पीछे कोई खास वजह है या यह सिर्फ एक ‘ट्रेंड’ बन गया है.
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि “हर बड़ा मैच अहमदाबाद में कराने का आखिर जुनून क्यों है? क्या यह हमेशा से कोई पारंपरिक क्रिकेट वेन्यू रहा है?” वानखेड़े स्टेडियम फाइनल के लिए कहीं बेहतर विकल्प हो सकता था. ठाकरे ने याद दिलाया कि साल 2011 का यादगार वर्ल्ड कप फाइनल भी इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था, जिसने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और मुंबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा श्रीलंका में इस टूर्नामेंट के मुकाबले कोलंबो कैंडी और एक अन्य स्थल पर खेले जाएंगे.
20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इटली पहली बार हिस्सा लेगी, जो इसे और भी खास बनाता है. चार ग्रुपों से शीर्ष 8 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता/कोलंबो और मुंबई में आयोजित होंगे.





