Begin typing your search...

'78 हजार सालों तक कुछ भी नहीं...', पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, ऑन एयर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लाइव आईपीएल प्रसारण के दौरान गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से पहले, गावस्कर ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. यह हम सभी भारतीयों को...''

78 हजार सालों तक कुछ भी नहीं..., पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, ऑन एयर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
X

Sunil Gavaskar emotional reaction on Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जान गई, जिससे देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई. इसी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक लाइव आईपीएल प्रसारण के दौरान अपने भावनाओं को व्यक्त किया.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से पहले, गावस्कर ने कहा, "मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. यह हम सभी भारतीयों को प्रभावित करता है... मैं उन सभी अपराधियों और उनके समर्थकों से एक सवाल पूछना चाहता हूं: इस लड़ाई से क्या हासिल हुआ?"

'अगले 78 हजार वर्षों तक कुछ भी नहीं बदलने वाला है'

गावस्कर ने कहा, पिछले 78 सालों से एक मिलीमीटर जमीन भी हाथों हाथ नहीं बदली है, तो अगले 78 हजार वर्षों तक कुछ भी नहीं बदलने वाला है... तो क्यों न हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं. यही मेरी अपील है.

गावस्कर की यह प्रतिक्रिया न केवल उनके व्यक्तिगत दुख को दर्शाती है, बल्कि देश के हर नागरिक की भावना को भी प्रतिबिंबित करती है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन प्राप्त किया, और लोगों ने उनकी संवेदनशीलता और स्पष्टता की सराहना की.​

देवजीत सैकिया ने भी की आतंकी हमले की निंदा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बुधवार को कहा, पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत से क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे में है. बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. इस त्रासदी की घड़ी में हम उनके साथ है.

बीसीसीआई ने भी एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ हम एकजुटता के साथ खड़े हैं. इस भीषण हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख