Begin typing your search...

पाकिस्तानी की घनघोर बेईज्जती, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- मैं PSL की जगह IPL में खेलना चाहूंगा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा, क्योंकि इस साल मुख्य रूप से चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पहले पीएसएल में चुना जाता है तो मैं आईपीएल में नहीं खेलूंगा, लेकिन अगर मुझे पहले आईपीएल में चुना जाता है तो मैं उस लीग से भी बाहर नहीं निकल सकता.

पाकिस्तानी की घनघोर बेईज्जती, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- मैं PSL की जगह IPL में खेलना चाहूंगा
X
( Image Source:  ANI )

Mohammad Amir on IPL: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि अगर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग या पाकिस्तान सुपर लीग में से किसी एक को चुनना पड़े तो वह IPL को चुनेंगे. आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक है. ऐसे में आमिर को उम्मीद है कि उन्हें ब्रिटेन का पासपोर्ट मिल जाएगा, जिससे वे आईपीएल में खेल सकेंगे.

आमिर ने पाकिस्तान के जियो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिले तो मैं निश्चित तौर पर आईपीएल में खेलूंगा. अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो मैं आईपीएल में खेलूंगा.

'आईपीएल में चुने जाने पर नहीं खेलूंगा पीएसएल'

आमिर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा, क्योंकि इस साल मुख्य रूप से चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पहले पीएसएल में चुना जाता है तो मैं आईपीएल में नहीं खेलूंगा, लेकिन अगर मुझे पहले आईपीएल में चुना जाता है तो मैं उस लीग से भी बाहर नहीं निकल सकता.

'मैं आईपीएल में ही खेलूंगा, पीएसएल में नहीं'

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऐसे में अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे पहले किस लीग में चुना जाता है. अगर आईपीएल नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है तो मैं आईपीएल में ही खेलूंगा, पीएसएल में नहीं.

आमिर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे. आमिर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज राजा का जिक्र कर रहे थे. अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच थे, जबकि राजा कमेंटेटर थे.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख