भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस अलर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गंभीर को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली, जिसमें महज तीन शब्द लिखे थे "I Kill You". यह मेल कथित रूप से 'ISIS कश्मीर' के नाम से भेजा गया है. गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गंभीर को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली, जिसमें महज तीन शब्द लिखे थे "I Kill You". यह मेल कथित रूप से 'ISIS कश्मीर' के नाम से भेजा गया है. गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की है. साईबर सेल को सक्रिय किया गया है जो मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है. तकनीकी जांच और ईमेल ट्रेसिंग के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल कहां से और किसने भेजा. अब तक ईमेल भेजने वाले की सटीक पहचान नहीं हो पाई है.
सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर से भी इस धमकी की पुष्टि की गई है. उनकी टीम ने बताया कि यह मेल कथित तौर पर 'ISIS कश्मीर' की ओर से आया है. गंभीर ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इससे पहले उन्होंने 22 अप्रैल को भी दो बार ऐसी ही धमकियों की शिकायत की थी. एक मेल दोपहर में और दूसरा शाम को मिला था.
पहले भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो. नवंबर 2021 में जब वे सांसद थे तब भी उन्हें ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकी दी गई थी. उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ाई थी, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई थी. ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति यह सवाल उठाती है कि क्या उनकी सुरक्षा पर्याप्त है.
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
इस घटना से यह साफ है कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय और मुखर व्यक्तित्व अक्सर खतरे की जद में होते हैं. गंभीर, जो न केवल क्रिकेट में एक जाना-पहचाना नाम हैं, बल्कि राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं, अब दोहरा दबाव झेल रहे हैं. एक मैदान पर और दूसरा निजी सुरक्षा को लेकर. दिल्ली पुलिस की जांच से आगे की स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन फिलहाल उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.