KKR Vs GT: अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी नहीं आई काम, गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया; राशिद-कृष्णा को 2-2 विकेट
IPL 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 39 रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कोलकाता 159 रन ही बना सकी. कप्तान अंजिक्य रहाणे का अर्धशतक टीम के काम नहीं आया. इससे पहले, गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक लगाया था.

IPL 2025 KKR Vs GT Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 39 रनों से हरा दिया. केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे की फिफ्टी टीम के काम नहीं आई है. जीटी की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ गुजरात प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंच गई है.
अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 21, रिंकू सिंह ने 17, सुनील नरेन ने 17, वेंकटेश अय्यर ने 14, रमनदीप सिंह और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 1-1 रन बनाए. मोईन अली अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
अंगकृष रघुवंशी 13 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. हर्षित राणा भी 1 रन पर नाबाद रहे. कोलकाता की ओर से मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए.
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले, गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 90 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि, वे शतक बनाने से चूक गए. साई सुदर्शन ने भी 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 52 रन बनाए.
जोस बटलर ने बनाए 41 रन
जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. हालांकि, राहुल तेवतिया अपना खाता भी नहीं सके. शाहरुख खान ने 5 गेंद पर नाबाद 11 रन, जिसमें 1 छक्का शामिल है.
गिल और सुदर्शन के बीच 114 रन की पार्टनरशिप
गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 2024 में अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ की थी, जब उन्होंने 210 रन जोड़े थे.
GT के लिए 100 से अधिक ओपनिंग पार्टनरशिप
- 210 - शुभमन गिल, साई सुदर्शन बनाम CSK, अहमदाबाद, 2024
- 142 - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा बनाम LSG, अहमदाबाद, 2023
- 120 - शुभमन गिल, साई सुदर्शन बनाम LSG, लखनऊ, 2025
- 114 - शुभमन गिल, साई सुदर्शन बनाम KKR, कोलकाता, 2025*
- 106 - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा बनाम MI, ब्रेबोर्न, 2022
आईपीएल 2025 में गिल और सुदर्शन की ओपनिंग साझेदारी
- पारी: 8
- रन: 448
- औसत: 56.0
- 100/50: 2/2
- सर्वोच्च पार्टनरशिप: 120
वरुण चक्रवर्ती रहे सबसे किफायती
केकेआर की तरफ से हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वैभव अरोरा ने 1-1 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती सबसे किफायती रहे. हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
खबर अपडेट की जा रही है...