Begin typing your search...

'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में हैं...' , पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसा क्यों कहा?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपनी ही टीम पर भड़क गए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में हैं. अफरीदी ने कहा कि हम हमेशा तैयारियों के बारे में बात करते हैं. जब कोई इवेंट आता है और हम असफल हो जाते हैं तो सर्जरी की बात की जाती है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट गलत फैसलों के कारण 'आईसीयू' में है.

पाकिस्तान क्रिकेट ICU में हैं... , पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसा क्यों कहा?
X

Shahid Afridi On Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राष्ट्रीय टी20 टीम में शादाब खान की वापसी पर सवाल उठाते हुए चयन प्रक्रिया की आलोचना की. अफरीदी ने पूछा, "उसे किस आधार पर वापस बुलाया गया है? घरेलू क्रिकेट या अन्य जगहों पर उसका कौन सा अच्छा प्रदर्शन रहा है कि उसे फिर से चुना गया है?"

अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निर्णयों और नीतियों में निरंतरता और स्थिरता की कमी है. उन्होंने कहा, "हम कप्तानों, कोचों या कुछ खिलाड़ियों को बदलते रहते हैं, लेकिन अंत में बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है?"

'पाकिस्तान क्रिकेट गलत फैसलों के कारण ICU में है'

अफरीदी ने कहा कि हम हमेशा तैयारियों के बारे में बात करते हैं और जब कोई इवेंट आता है और हम असफल हो जाते हैं तो सर्जरी की बात की जाती है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट गलत फैसलों के कारण 'आईसीयू' में है. इसमें सुधार के लिए सही निर्णय लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है.

मोहसिन नकवी को अफरीदी ने दी नसीहत

अफरीदी ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की नेतृत्व क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच है, लेकिन क्रिकेट के बारे में उनकी जानकारी सीमित है. उन्होंने सुझाव दिया कि नकवी को एक ही काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष होना पूर्णकालिक नौकरी है.​

शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्तान चुना गया है, जबकि शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है. पीसीबी के इसी फैसले से अफरीदी नाराज हैं. हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार कर पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था, जिसे लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी की जमकर आलोचना की थी. पाकिस्तान ने ही इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. वह डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में खेलने उतरा था.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख