Begin typing your search...

मुंबई चा राजा, वानखेडे ची शान! रोहित शर्मा को MCA ने दिया खास सम्मान, भावुक हिटमैन बोले- शब्दों में बयां करना मुश्किल

वानखेड़े स्टेडियम में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस मौके पर रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर रोहित ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके नाम पर एक स्टैंड का नामकरण होगा.

मुंबई चा राजा, वानखेडे ची शान! रोहित शर्मा को MCA ने दिया खास सम्मान, भावुक हिटमैन बोले- शब्दों में बयां करना मुश्किल
X
( Image Source:  X )

Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को चार नई स्मारकीय अनुभागों का उद्घाटन किया, जिसमें सबसे प्रमुख था- भारतीय वनडे कप्तान और मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का नामकरण... डाइवचा पवेलियन लेवल 3 को अब 'रोहित शर्मा स्टैंड' के नाम से जाना जाएगा, जो बोरिवली के उस स्थानीय लड़के को सम्मानित करता है, जिसने भारतीय क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

इस अवसर पर, MCA ने पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर और पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर भी स्टैंड्स का नामकरण किया. साथ ही पूर्व MCA अध्यक्ष अमोल काले की स्मृति में MCA ऑफिस लाउंज का उद्घाटन किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

"मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था"

वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर स्टैंड के उद्घाटन समारोह में भावुक होते हुए भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जो आज हो रहा है, इसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था. बचपन में मेरा सपना था कि मैं मुंबई और भारत के लिए खेलूं, लेकिन कोई नहीं सोचता कि मेरे नाम पर स्टैंड होगा."

'शब्दों में बयां करना मुश्किल है'

रोहित ने आगे कहा, "मेरा नाम क्रिकेट के दिग्गजों के बीच शामिल होना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह और भी खास है, क्योंकि मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं. भले ही दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुका हूं, लेकिन एक में अभी भी मैदान पर हूं."


"बेहद खास और अविश्वसनीय अनुभव"

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान ने भावुक होकर कहा, "21 तारीख को जब मैं मुंबई इंडियंस की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां खेलूंगा... और उसी स्टैंड के सामने खेलूंगा जो मेरे नाम पर है, तो वो एक बेहद खास और अविश्वसनीय अनुभव होगा."

"सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं"

रोहित ने आगे कहा, "जब कभी यहां भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा, तो यह सम्मान और भी बड़ा हो जाएगा. इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं, खासकर अपने परिवार के सामने- मेरी मां, पिता, भाई, भाभी और पत्नी, जिनके बलिदान के बिना यह संभव नहीं था."

ये भी पढ़ें :2027 वर्ल्ड कप से पहले कितने ODI खेलेंगे रोहित और कोहली? जानिए पूरा शेड्यूल

आकाश अंबानी ने कहा- बधाई हो रोहित

इस मौके पर रोहित शर्मा के परिवार, मुंबई इंडियंस की टीम और क्रिकेट प्रशंसकों की मौजूदगी ने इस ऐतिहासिक पल को और भी भावनात्मक बना दिया. मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को बधाई देते हुए कहा, "रोहित, बधाई हो. बोरिवली का एक युवा लड़का, जिसका नाम अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक वानखेड़े स्टेडियम में है. मुंबई का प्रतिनिधित्व करने से लेकर भारत के लिए खेलने और नेतृत्व करने तक, और मुंबई इंडियंस के लिए एक पूर्ण दिग्गज बनने तक... यह वह कहानी है, जो पूरी पीढ़ी को प्रेरित कर सकती है."

रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक

रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को 2024 ICC T20 विश्व कप और 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है. उनके नाम तीन वनडे दोहरे शतक सहित 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. उन्होंने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजरोहित शर्माक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख