Begin typing your search...

फॉर्म से दूर, रिटायरमेंट का एलान… फिर भी BCCI ने कोहली-रोहित को A+ ग्रेड से क्यों नहीं हटाया? जानिए अंदर की कहानी

विराट कोहली और रोहित शर्मा भले ही टेस्ट और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन BCCI ने उन्हें अब भी A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में बनाए रखा है. बोर्ड का मानना है कि वे अभी भी वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. यह फैसला दर्शाता है कि BCCI उन्हें अब भी भविष्य की रणनीति का हिस्सा मानता है.

फॉर्म से दूर, रिटायरमेंट का एलान… फिर भी BCCI ने कोहली-रोहित को A+ ग्रेड से क्यों नहीं हटाया? जानिए अंदर की कहानी
X
( Image Source:  ANI )

BCCI Central Contract Grade A+ Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भले ही उन्होंने टेस्ट और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, फिर भी वे 2024-25 सत्र के लिए ग्रेड A+ केंद्रीय अनुबंध में बने रहेंगे. BCCI सचिव देवजीत सैकिया के अनुसार, दोनों खिलाड़ी अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ग्रेड A+ अनुबंध के सभी लाभ प्राप्त करेंगे.

कोहली और रोहित को 2024-25 में ग्रेड A+ में शामिल किया गया है. उनके साथ, इस ग्रेड में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा हैं.

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास कब लिया?

  • विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान किया.
  • अपने 14 साल के करियर में कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.
  • कोहली का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है.
  • कोहली टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) हैं.

रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान कब लिया?

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का एलान किया. उन्होंने अपने 11 साल के करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत के साथ 4,301 रन बनाए, जिसे 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. रोहित का सर्वोच्च स्कोर 212 रन है, जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

रोहित-कोहली ने टी-20 से कब संन्यास लिया?

  • रोहित और कोहली ने 2024 में टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया.
  • कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप के 35 मैचों में 58.72 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 1292 रन बनाए, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं.
  • कोहली ने अपने पूरे करियर में 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 4188 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.
  • कोहली टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
  • रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 151 मैचों में 32.05 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 4231 रन बनाए, जिसमे 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं.
  • रोहित का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 121 रन है. वे T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ अनुबंध में बने रहना उनके क्रिकेट में योगदान, अनुभव और नेतृत्व को मान्यता देने का प्रतीक है. BCCI का यह कदम दर्शाता है कि बोर्ड खिलाड़ियों के समग्र प्रभाव और टीम में भूमिका को महत्व देता है, जो भारतीय क्रिकेट की निरंतर सफलता के लिए जरूरी है.

रोहित शर्माविराट कोहलीक्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख