Begin typing your search...

क्रिकेट की दुनिया में तहलका! रवींद्र जडेजा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई सोच भी नहीं सकता था

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 1,151 दिनों तक ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर रहकर नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. जडेजा फिलहाल 400 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि मेहदी हसन मिराज 327 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके साथ ही, जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

क्रिकेट की दुनिया में तहलका! रवींद्र जडेजा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई सोच भी नहीं सकता था
X
( Image Source:  ANI )

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने लगातार 1,151 दिनों तक आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बने रहकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं था. जडेजा ने मार्च 2022 में रैकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे और तब से अब तक उन्होंने इसे बनाए रखा है, जो उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता का प्रमाण है.

इस उपलब्धि के साथ, जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के कपिल देव और पाकिस्तान के इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडरों को भी पीछे छोड़ दिया है. वर्तमान में, जडेजा 400 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 327 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 178 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी चटकाए थे. वे जडेजा से 73 अंक पीछे हैं.

IPL में ड्वेन ब्रावो का तोड़ा रिकॉर्ड

इसके अलावा, जडेजा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव भी प्राप्त किया है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो के 140 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 141 विकेट पूरे किए. जडेजा की यह उपलब्धियां उनके करियर की महानता को दर्शाती हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक विशेष स्थान प्रदान करती हैं.


टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग

  1. रविंद्र जडेजा
  2. मेहदी हसन मिराज
  3. मार्को यान्सन
  4. पैट कमिंस
  5. शाकिब अल हसन
  6. जेसन होल्डर
  7. जो रूट
  8. गस एटकिंसन
  9. बेन स्टोक्स
  10. क्रिस वोक्स

टेस्ट टीम रैंकिंग

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. इंग्लैंड
  3. साउथ अफ्रीका
  4. भारत
  5. न्यूजीलैंड
  6. श्रीलंका
  7. पाकिस्तान
  8. वेस्टइंडीज
  9. बांग्लादेश
  10. जिम्बाब्वे
स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख