चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आए रोहित, एक ही झटके में तोड़ डाला सचिन-गेल और द्रविड़ का रिकॉर्ड
भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली. लंबे समय बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत 4 विकेट से जीत लिया. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी. इसके साथ ही, उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछा छोड़ा. रोहित ने 342 मैचों में 45.43 की औसत से 15,404 रन बनाए हैं. यह सभी फॉर्मेट में 346 मैचों में सचिन के द्वारा बनाए गए 15335 रन से ज्यादा है.
वीरेंद्र सहवाग ने बनाए 15758 रन
वीरेंद्र सहवाग ने भारत की तरफ की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 321 मैचों में 15758 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 202 मैचों में 12258 रन बनाए हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर शिखर धवन है. उन्होंने 268 मैच में 10867 रन बनाए हैं.
रोहित ने राहुल द्रविड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम अब 267 वनडे में 49.26 की औसत से 10,987 रन हो गए हैं. जिसमें 32 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है. वहीं, द्रविड़ के नाम 10,889 रन दर्ज हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर - 18426 रन (463 मैच)
- कुमार संगकारा- 14234 रन (404 मैच)
- विराट कोहली- 13911 रन (296 मैच)
- रिकी पोंटिंग- 13704 रन (375 मैच)
- सनथ जयसूर्या- 13430 रन (445 मैच)
- महेला जयवर्धने- 12650 रन (448 मैच)
- इंजमाम उल हक- 11739 रन (378 मैच)
- जैक्स कैलिस- 11579 रन (328 मैच)
- सौरव गांगुली- 11363 रन (311 मैच)
- रोहित शर्मा- 10987 रन (267 मैच)
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 338 छक्के लगाकर क्रिस गेल के 331 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उनसे आगे सिर्फ शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 351 छक्के लगाए.
रोहित ने विव रिचर्ड्स की बराबरी
रोहित ने कप्तान के रूप में 36 वनडे मैच जीतने के विव रिचर्ड्स की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर वे तीन मैच और जीत जाते हैं तो वे विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, क्लाइव लॉयड और क्रोंजे का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लॉयड-पोंटिंग और कोहली के नाम 39 जीत दर्ज हैं, जबकि क्रोंजे के नाम 37 जीत है.