टेस्ट, रणजी और अब वनडे... आखिर कोहली कब खेलेंगे 'विराट' पारी?
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है. टेस्ट, रणजी के बाद अब वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वे महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया. घुटने में सूजन की वजह से वे पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है. इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी हुई थी. उम्मीद थी कि कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कोहली 8 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. पहले वनडे में वे घुटने की सूजन की वजह से नहीं खेल पाए थे. उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है.
इससे पहले, विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नहीं चला था. यही वजह है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 1-4 और न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया, लेकिन उसमें भी कोहली का बल्ला नहीं चला. रेलवे के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए वे पहली पारी में केवल 6 रन ही बना पाए. उन्हें हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया.
चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी भविष्य
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य तय करेगी. इसका संकेत बीसीसीआई ने दे दिया है. रोहित को तो बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा है.
9 पारियों में चौथी बार आदिल रशीद का शिकार बने कोहली
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद और विराट कोहली का अब तक 9 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिनमें से 4 बार कोहली को रशीद ने आउट किया है. कोहली ने रशीद की 118 गेंदों पर 27 की औसत और 91.52 की औसत के साथ 108 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड ने दिया 305 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा है. बेन डकेट ने 65 और जो रूट ने 69 रन की पारी खेली. वहीं, फिल साल्ट 26, हैरी ब्रूक 31, जोस बटलर 34, लियम लिविंग्स्टन 41 और आदिल रशीद 14 रन बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 3, जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए.