रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य तय करेगी चैंपियंस ट्रॉफी, BCCI ने दिए साफ संकेत
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम के दो दिग्जज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य तय करेंगी. इस बात के संकेत बीसीसीआई ने दिए हैं. दोनों बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन जारी रहा.

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. 20 फरवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य तय करेगी. बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को संकेत दिए हैं कि वह टीम की भलाई के लिए कोई भी फैसला ले सकता है.
बताया जाता है कि जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुंबई में बोर्ड मुख्यालय पर ढाई घंटे तक चयनसमिति की बैठक हुई थी, उस समय उपकप्तानी पर चर्चा हुई थी. गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना चाहते थे, जबकि रोहित और अगरकर गिल को उपकप्तान बनाने पर अड़े रहे.
'अब आगे बढ़ने का समय आ गया है'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक शख्स ने कहा कि रोहित और विराट का हमने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन देखा है. रणजी ट्रॉफी में हमने उनके खेल को देखा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी तक रुक जाएं. अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन अगर वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित-विराट का प्रदर्शन खराब रहता है तो रास्ते खुले हैं. उसने कहा कि बीसीसीआई किसी को संन्यास के लिए नहीं कहता, लेकिन किसे चुनना है और किसे नहीं, यह चयनकर्ता का अधिकार है.
रोहित-विराट का क्या होगा भविष्य?
रोहित और विराट टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. अब दोनों टेस्ट और वनडे खेलते हैं. कोहली का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन टेस्ट में वे पिछले 5-6 साल में 30-35 के औसत से रन बना पा रहे हैं. रोहित का भी प्रदर्शन टेस्ट में ठीक नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में वे केवल 31 रन बना पाए. यही वजह रही कि उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया.
रणजी में भी खामोश रहा विराट-रोहित का बल्ला
न्यूजीलैंड के हाथों घर में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य कर दिया, लेकिन यहां भी विराट और रोहित का बल्ला खामोश रहा. रोहित ने पहली पारी में 3, जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाए. विराट भी रेलवे के खिलाफ केवल 6 रन बना सके. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन खराब रहता है तो हार्दिक पांड्या फिर से कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस मामले में है नंबर 1, पाकिस्तान कहीं नहीं है टक्कर में
टेस्ट में टीम को मिलेगा नया कप्तान
बीसीसीआई की मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में टेस्ट और वनडे टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर चर्चा हुई थी. बैठक में यह संकेत दिया गया कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन खराब रहता है तो पांच टेस्ट के इंग्लैंड दौरे पर टीम नए कप्तान के साथ जाएगी. अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं तो वे कप्तान होंगे. वहीं, केएल राहुल या यशस्वी जायसवाल उपकप्तान बन सकते हैं.