चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस मामले में है नंबर 1, पाकिस्तान कहीं नहीं है टक्कर में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई में होगी. यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. हालांकि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत प्रतिशत की बात करें तो भारत पहले नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की हालत खस्ता है.

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. भारत की नजर रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर है. इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम दो-दो खिताब हैं. हालांकि, जीत प्रतिशत के मामले में भारत का पलड़ा सभी टीमों पर भारी है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें से 18 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत की जीत का प्रतिशत 69.2 है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 12 में जीत , जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 60 है.
इंग्लैंड ने 25 मैच खेले हैं. इसमें से उसे 14 में जीत, जबकि 11 में हार का सामना करना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 56 है. न्यूजीलैंड की टीम ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 54.5 है.
पाकिस्तान का जीत प्रतिशत केवल बांग्लादेश से ज्यादा
पाकिस्तान की टीम ने 23 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 11 में जीत मिली है, जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 47.8 है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 12 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 50 है. बांग्लादेश की टीम ने 12 मैच खेले हैं. इनमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली, जबकि 9 में हार का मुंह देखना पड़ा. उसका जीत प्रतिशत 18.1 है.
भारत ने आखिरी बार 2013 में जीती चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि भारत ने 2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके साथ ही, वह दो बार उप-विजेता भी रही. पिछली बार 2017 में टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. वहीं, पहली बार उसने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह ट्रॉफी जीती थी. भारत ने 4 बार फाइनल में जगह बनाई है.
पाकिस्तान ने 2007 में जीती चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान ने पहली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई और खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले वे कभी फाइनल में नहीं पहुंचे थे. अपने घरेलू मैदान में पाकिस्तान जीत प्रतिशत को सुधारना चाहेगा. भारत के साथ उनका मैच दुबई में 23 फरवरी को होगा.