Begin typing your search...

किन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? शास्त्री-पोटिंग ने दिया यह जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. फाइनल मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा. उससे पहले, रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने बताया है कि किन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है. इस दौरान शास्त्री ने उम्मीद जताई कि सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंचेगी.

किन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? शास्त्री-पोटिंग ने दिया यह जवाब
X

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पिछली बार आयोजन 2017 में किया गया था. कुल 8 टीमों ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि किन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है.

'द आईसीसी रिव्यू' में रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ सकती हैं. इन्हें हराना मुश्किल हैं. पोटिंग ने कहा कि अभी दोनों देशों के खिलाड़ियों की गुणवत्ता के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास को देखें, जब ये बड़े आईसीसी इवेंट आए हैं तो निश्चित रूप से भारत और ऑस्ट्रेलिया को मौजूद पाएंगे.



कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी?

रवि शास्त्री भी पोटिंग की बात से सहमत नजर आए. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. दोनों टीमें 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भिड़ी थीं. इसके बाद इनकी टक्कर इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दोनों बार भारत को पराजित किया.


'पाकिस्तान की टीम बढ़िया क्रिकेट खेल रही है'

पोटिंग ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भी इस समय बढ़िया क्रिकेट खेल रही है. पिछले कुछ समय समय से उनका वनडे क्रिकेट बेहतरीन रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. उसका पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. इसके बाद टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख