भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, रोहित-विराट पर रहेगी नजर; प्लेइंग 11 में किसे मिलेगा मौका?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी. इससे पहले, भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. वनडे सीरीज को चैंपिंयंस ट्रॉफी की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है.

India Vs England First ODI Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यह 2023 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया का पहला घरेलू वनडे मैच होगा. आखिरी बार उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड को ODI सीरीज में भी धूल चटाने पर होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टूर्नामेंट की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
Ind Vs Eng 1st ODI मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच दोपहर के डेढ़ बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस मामले में है नंबर 1, पाकिस्तान कहीं नहीं है टक्कर में
Ind Vs Eng 1st ODI मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
Ind Vs Eng First ODI मैच को लाइव कहां देख सकेंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच को आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. हॉटस्टार पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
नागपुर में भारत ने अपने पिछले तीन मैच जीते
नागपुर में पहली पारी का औसत स्कोर 288 रन है. यहां पिछले 6 साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला गया. भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं, जिसमें से उसे दो मैचों में पहले बॉलिंग करते हुए जीत मिली है.
हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव वनडे टीम में नजर आएंगे. वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनके खेलने के चांस कम हैं. यशस्वी जायसवाल को भी बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल की गई है. हार्दिक पांड्या भी वर्ल्डकप के बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे.
जो रूट की वापसी
इंग्लैंड की वनडे टीम टी-20 जैसी ही है. बस इस फॉर्मेट में जो रूट की वापसी होगी. हैरी ब्रूक ने अब तक भारत में 6 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 28 रन बनाए हैं. ब्रूक का 2023 वर्ल्डकप के बाद औसत 71 का है.
बटलर को शमी ने 5 बार किया आउट
जोस बटलर पर भी सभी की निगाहें होंगी. हालांकि, उन्हें शमी से चौकन्ना रहना पड़ेगा, जिन्होंने 9 वनडे मैचों में 5 बार बटलर को आउट किया है. बटलर ने भारत में 16 वनडे मैचों में 13.81 की औसत से 221 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 43 है.
रोहित-विराट पर नजर
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर रहेगी. दोनों ने मिलकर नागपुर में 8 वनडे पारियों में 529 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जिमी ओवरटन, ब्रेडन कार्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड.