Begin typing your search...

12 चौके, 7 छक्के... कटक में दिखा रोहित शर्मा का रौद्र रूप, 76 गेंदों पर ठोका शतक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाते हुए फॉर्म में वापसी की. उन्होंने 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 132.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 119 रन बनाए. यह उनका वनडे में 32 वां शतक है. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं.

12 चौके, 7 छक्के... कटक में दिखा रोहित शर्मा का रौद्र रूप,  76 गेंदों पर ठोका शतक
X
( Image Source:  x.com/BCCI )

Rohit Sharma 32th Century: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा पुराने रंग में नजर आए. उन्होंने तूफानी शतक लगाते हुए फॉर्म में वापसी की. रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. उन्हें लियम लिविंगस्टन ने आदिल रशीद के हाथों कैच आउट कराया.

रोहित शर्मा का बल्ला काफी दिनों से खामोश चल रहा था. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में सस्ते में आउट होने से उन पर सवाल उठ रहे थे.

रोहित ने लगाया अपने करियर का दूसरा सबसे तेज शतक

रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने महज 63 गेंदों पर शतक ठोक डाला. इसके पहले, रोहित ने 2023 में दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर शतक लगाया था. वहीं, उन्होंने 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर, 2023 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 84 गेंदों पर शतक लगाया था.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रोहित

रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आज अपना 32वां शतक लगाया है. उनसे आगे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं. विराट ने 50, जबकि तेंदुलकर ने 49 शतक लगाए हैं. रिकी पोटिंग 30 शतकों के साथ चौथे और सनथ जयसूर्या 28 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

रोहित ने 30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

रोहित शर्मा ने महज 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. यह उनके वनडे करियर की संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है. रोहित ने 2022 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ 2024 में 29 गेंदों पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक लगाया था.

पहले विकेट के लिए जोड़े 136 रन

रोहित ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 136 रन जोड़े. पिछली आठ पारियों में दूसरी बार दोनों के बीच वनडे में शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई है. अगर आखिरी 8 पारियों की बात करें तो दोनों के बीच 62(35), 100(71), 71(50), 30(26), 75(76), 97(81), 37(27) और 136(100) रनों की साझेदारी हुई.

विराट कोहली रहे फ्लॉप

विराट कोहली दूसरे वनडे में महज 5 रन ही बना सके. उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया. कोहली पहले वनडे में घुटने की सूजन की वजह से नहीं खेल पाए थे. इससे पहले, उनका बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी खामोश रहा था.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख