विराट कोहली नहीं, यह बल्लेबाज करेगा IPL 2025 में RCB की कप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. इसने सभी को हैरान कर दिया है. सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस सीजन आईपीएल की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिस बल्लेबाज को कप्तानी सौंपी गई है, वह 2021 से आरसीबी में शामिल है. इसी साल उसने आईपीएल में डेब्यू किया था. आइए, इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं...

Rajat Patidar RCB New Captain: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Royal Challengers Bengaluru (RCB) for the upcoming season of the Indian Premier League (IPL). ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. सभी को यह उम्मीद थी कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरसीबी के फैसले से हर कोई हैरान है.
आरसीबी ने 31 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजट पाटीटार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. गुरुवार यानी 13 फरवरी को केएसएसीए में एक कार्यक्रम के दौरान फ्रेंजाइजी ने इसकी घोषणा की.
ये भी पढ़ें :भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
रजत पाटीदार को RCB ने क्यों बनाया कप्तान?
बता दें कि पिछले सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया गया था. तब से उसे कप्तान की तलाश थी. रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. अब वे आरसीबी के आठवें कप्तान बनाए गए हैं.
पाटीदार ने 2021 में किया IPL डेब्यू
पाटीदार ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया. तब से ही वे फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. अभी तक उन्होंने आरसीबी के लिए 27 मैच खेले हैं, जिसमें 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं. आरसीबी ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें विराट कोहली और यश दयाल के साथ पाटीदार भी शामिल हैं. उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
विराट कोहली 2011 में बने RCB के कप्तान
विराट कोहली पहली बार मई 2011 में RCB के कप्तान बने. उन्हें डेनियल विटोरी की जगह टीम की कप्तानी दी गई. विटोरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसके बाद कोहली को 2012 में टीम की पूर्णकालिक कप्तानी संभाली और 2021 सीजन तक टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 2015 में प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं, अगले साल 2016 में टीम उपविजेता रही. इस सीजन में कोहली ने रिकॉर्ड 973 रन बनाए. आरसीबी 2020 और 2021 में भी प्लेऑफ़ में पहुंची थी.
आरसीबी 2022 से 24 के बीच दो सीज़न में भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी. उस समय डु प्लेसिस टीम के कप्तान थे. हालांकि, डु प्लेसिस के चोटिल होने पर कोहली ने 2023 में तीन मैचों में टीम की कप्तानी की. उस दौरान डु प्लेसिस पसलियों की चोट से उबर रहे थे और केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे.