Begin typing your search...

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. भारत की तरफ से रखे गए 357 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
X
( Image Source:  ANI )

India vs England Third ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रनों से हराकर क्लीन स्वीप करते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. भारत की तरफ से रखे गए 357 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों के दम पर 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने एक बार फिर धराशाई हो गई. आइए, इस जीत के 5 बड़े हीरो के बारे में आपको बताते हैं...

1- शुभमन गिल

शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली. यह उनका वनडे में सातवां शतक था. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का जल्दी विकेट गिरने के बावजूद न केवल टीम को संभाला, बल्कि बड़ा स्कोर खड़ा करने में भी मदद की. वे 50 वनडे में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कोहली के साथ 116 और अय्यर के साथ 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

2- श्रेयस अय्यर

श्रेयर अय्यर वर्ल्डकप के बाद शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले वनडे में भी अर्धशतक लगाया था. हालांकि, दूसरे वनडे में वे दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. तीसरे मैच में भी उन्होंने 64 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 78 रनों की उपयोगी पारी खेली.

3- विराट कोहली

विराट कोहली ने इस मैच के जरिए फॉर्म में वापसी की. उन्होंने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया.

4- अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके देकर उसकी लगातार तीसरी हार की पटकथा तैयार की. फिल सॉल्ट और बेन डकेट तेजी से रन बना रहे् थे, लेकिन अर्शदीप ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर डकेट और नौवें ओवर की चौथी गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया. इसके बाद टॉम बेंटन ने 38 और जो रूट ने 24 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. अर्शदीप ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

5- हर्षित राणा

हर्षित राणा ने खतरनाक बल्लेबाजों जो रूट और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा. उन्होंने 5 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख