आदिल रशीद के 'चक्रव्यूह' को कब भेदेंगे कोहली? 10 पारी में पांचवीं बार बने शिकार
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने जरूर अर्धशतक बनाया, लेकिन वे जिस तरीके से आउट हुए, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने लगातार दूसरे मैच में एक जैसे तरीके से कोहली को पवेलियन की राह दिखाई. वे अब तक 10 पारियों में पांच बार कोहली को आउट कर चुके हैं. इससे बड़ा सवाल पैदा हो रहा है कि रशीद के चक्रव्यूह को कोहली आखिर कब भेदेंगे...

Virat Kohli Against Adil Rashid: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में लगातार दूसरी बार विराट कोहली आदिल रशीद का शिकार बने. इसके पहले, कटक में वे 5 रन बनाकर रशीद का शिकार बने थे. कोहली को रशीद ने लगातार दूसरी बार एक जैसी ही गेंद पर आउट किया. इससे बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि कोहली पिछली गलतियों से सबक क्यों नहीं लेते हैं.
बता दें कि कोहली इस मैच में अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे थे. लग रहा था कि वे एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन रशीद उनके राह में फिर रोड़ा बन गए. कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए.
वनडे की 10 पारी में पांचवीं बार बने रशीद का शिकार
विराट कोहली का अब तक 10 बार रशीद से आमना-सामना हुआ है, जिसमें वे 5 बार आउट हुए हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने 22.40 की औसत और 86.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 गेंदों पर 112 रन बनाए.
2024 के बाद लेग स्पिनर के खिलाफ जीरो साबित हुए कोहली
2024 के बाद वनडे में लेग स्पिनर के खिलाफ कोहली जीरो साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में लेग स्पिनर की 40 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए हैं. वहीं, सभी मैचों में लेग स्पिनर का शिकार हुए हैं.
रशीद ने 11वीं बार कोहली को किया आउट
रशीद ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 11वीं बार कोहली का आउट किया है. उनसे पहले टिम साउदी और जोश हेजलवुड ने 11-11 बार कोहली को आउट किया है.
भारत में 4 विकेट लेने वाले वाले तीसरे कलाई के स्पिनर बने रशीद
आदिल रशीद भारत में भारत के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले तीसरे कलाई के स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले ब्रैड हॉग ने 2017 में नागपुर में 49 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि एडम जंपा ने 2023 में चेन्नई में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. दोनों ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी हैं. रशीद ने तीसरे वनडे में 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए.