Begin typing your search...

धर्मशाला में गुस्सा, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी; प्रीति जिंटा ने फैंस से क्यों कहा- I’m Sorry

धर्मशाला में हुए एक आईपीएल मैच के रद्द होने के बाद प्रीति जिंटा का फैंस के प्रति व्यवहार चर्चा में आ गया. उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से सख्ती से बाहर निकलने की अपील की, जिससे कुछ लोग आहत हुए. इसके बाद प्रीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी और कहा कि उस वक्त सभी की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता थी. साथ ही उन्होंने रेलवे, बीसीसीआई और टीम अधिकारियों को सुरक्षित निकासी में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.

धर्मशाला में गुस्सा, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी; प्रीति जिंटा ने फैंस से क्यों कहा-  I’m Sorry
X
( Image Source:  ANI )

Preity Zinta apologizes to fans: बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में हुए आईपीएल मैच के दौरान अपने व्यवहार के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है. यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, जिसे सुरक्षा कारणों से 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया था. मैच के रद्द होने के बाद, प्रीति जिंटा ने दर्शकों से स्टेडियम खाली करने का अनुरोध किया, जिसके दौरान उनका व्यवहार कुछ कठोर माना गया.

प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, "धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने घबराहट नहीं दिखाई और किसी भी भगदड़ से बचे. आप सभी रॉक स्टार्स हैं. मैं माफी चाहती हूं कि मैंने तस्वीरों के लिए मना किया और थोड़ा कठोर रही, लेकिन उस समय सभी की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता थी."

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन ने भारतीय रेलवे, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, जय शाह, अरुण धूमल, पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन और संचालन टीम का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने टीमों और अधिकारियों की सुरक्षित निकासी में मदद की.

मैच को बीच में ही किया गया रद्द

बता दें कि जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के साथ प्रसारण दल को ट्रेन से सुरक्षित दिल्ली ले जाया गया. स्टेडियम में गुरुवार शाम को सामने आए वीडियो में प्रीति को घोषणा के बाद दर्शकों से स्टेडियम छोड़ने का आग्रह करते हुए देखा गया था.

जल्द शुरू हो सकता है आईपीएल

बीसीसीआई के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के बाद जल्द ही बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख