Begin typing your search...

टी-20 में पहली बार एक टीम के सभी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट? फिर भी 163 रन से मिली जीत... यह मैच तो इतिहास में दर्ज हो गया

यूएई महिला क्रिकेट टीम ने कतर के खिलाफ टी20 क्वालिफायर मैच में बारिश की आशंका को देखते हुए सभी 10 बल्लेबाज़ों को बिना गेंद खेले ‘रिटायर्ड आउट’ कर दिया. यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि पारी जल्द खत्म हो और गेंदबाज़ी के लिए पूरा समय मिल सके. यह रणनीति सफल रही और टीम ने 163 रन से जीत दर्ज की. यह क्रिकेट इतिहास की एक अनोखी और रणनीतिक मिसाल बन गई.

टी-20 में पहली बार एक टीम के सभी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट? फिर भी 163 रन से मिली जीत... यह मैच तो इतिहास में दर्ज हो गया
X
( Image Source:  X )

UAE women's cricket team: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एशिया क्वालिफायर 2025 के एक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की महिला क्रिकेट टीम ने कतर के खिलाफ एक अनोखी रणनीति अपनाई. यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 ओवर में बिना विकेट खोए 192 रन बना लिए थे, जिसमें कप्तान ईशा रोहित ओज़ा ने 55 गेंदों में 113 रन और उनकी साथी थीर्था सतीश ने 42 गेंदों में 74 रन की शानदार पारियां खेलीं.

हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश की संभावना थी, और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में'डिक्लेरेशन' (घोषणा) की अनुमति नहीं होती. इसलिए, यूएई टीम ने सभी बल्लेबाज़ों को एक-एक करके क्रीज़ पर भेजा और बिना कोई गेंद खेले 'रिटायर्ड आउट' कर दिया, ताकि पारी जल्दी समाप्त हो सके और गेंदबाज़ों को विपक्षी टीम को आउट करने का पूरा समय मिल सके.

11.1 ओवर में महज 29 रन ऑलआउट हो गई टीम

यह रणनीति सफल रही, क्योंकि यूएई ने कतर की टीम को 11.1 ओवर में मात्र 29 रन पर ऑलआउट कर दिया और 163 रन से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ यूएई ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और सुपर 3 चरण में प्रवेश किया, जिससे टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की उनकी संभावनाएं मजबूत हुईं.

यह घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दुर्लभ और अनोखी रणनीति के रूप में दर्ज हो गई है, जिसमें टीम ने नियमों के भीतर रहते हुए मौसम की चुनौती का सामना करने के लिए अभिनव उपाय अपनाया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख