डेवोन कॉन्वे और तिलक वर्मा ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं रिटायर्ड आउट
IPL 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे रिटायर्ड आउट हुए. उसके पहले, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा भी रिटायर्ड आउट हुए थे. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने IPL में 'रिटायर्ड आउट' रणनीति के बढ़ते उपयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे रणनीति से अधिक निराशा का परिणाम बताया है. आइए, जानते हैं कि कॉन्वे और तिलक के पहले कौन-कौन खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए हैं...
  Players Who Retired Out : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में डेवोन कॉन्वे रिटायर्ड आउट हुए. वे 18वें ओवर में ड्रेसिंग रूम लौट गए थे. उनकी जगह रविंद्र जडेजा को बैटिंग करने के लिए भेजा गया. उस समय कॉन्वे 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे.
जिस समय समय कॉन्वे रिटायर्ड आउट हुए, उस समय टीम को 13 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत थी. हालांकि, जडेजा के आने के बावजूद सीएसके को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा भी रिटायर्ड आउट हुए थे. इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
अब तक कितने खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए?
- आर अश्विन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े, 2022
 - अथर्व तायडे बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023
 - साई सुदर्शन बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023
 - तिलक वर्मा बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025
 - डेवोन कॉन्वे बना पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर, 2024
 
मोहम्मद कैफ ने 'रिटायर्ड आउट' रणनीति पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने IPL में 'रिटायर्ड आउट' रणनीति के बढ़ते उपयोग पर सवाल उठाते हुए इसे रणनीति से अधिक निराशा का परिणाम बताया है. कैफ ने कहा कि टीमें 'रिटायर्ड आउट' विकल्प का उपयोग अधिकतर निराशा में कर रही हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बहुत कम बल्लेबाज पहली गेंद पर छक्का मार सकते हैं. अक्सर संघर्ष कर रहा बल्लेबाज ही मैच जिताने की क्षमता रखता है.
कैफ ने राहुल तेवतिया का उदाहरण दिया, जिन्होंने 8 रन पर 19 गेंद खेलने के बाद लगातार 5 छक्के लगाए थे. कैफ की इस टिप्पणी ने 'रिटायर्ड आउट' नियम के उपयोग पर बहस को फिर से जीवित कर दिया है कि यह एक उपयोगी नवाचार है या एक हताशा भरा कदम.





