Begin typing your search...

पहली बॉल पर SIX, 39 में शतक; मिलिए 24 वर्षीय Priyansh Arya से, प्रीति जिंटा ने खरीदने के लिए उठाया था ये कदम

IPL 2025 में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने तहलका मचा दिया है. पंजाब किंग्स के इस होनहार ओपनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 39 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर सभी को चौंका दिया.आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

पहली बॉल पर SIX, 39 में शतक; मिलिए 24 वर्षीय Priyansh Arya से, प्रीति जिंटा ने खरीदने के लिए उठाया था ये कदम
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 11:41 PM IST

IPL 2025 में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने तहलका मचा दिया है. पंजाब किंग्स के इस होनहार ओपनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 39 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. 24 वर्षीय प्रियांश ने मंगलवार, 8 अप्रैल को मुल्लांपुर के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया. आईपीएल करियर के सिर्फ चौथे ही मैच में प्रियांश ने पारी की शुरुआत करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था.

इसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और 13वें ओवर में लगातार तीन छक्कों और एक चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह इस सीज़न का अब तक का सबसे तेज़ शतक है और प्रियांश इस सीज़न में सेंचुरी जमाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज़ बने हैं. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने न सिर्फ पंजाब को मज़बूत शुरुआत दिलाई बल्कि दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रियांश की यह धमाकेदार बल्लेबाज़ी भारतीय क्रिकेट में एक नए सितारे के उदय की ओर इशारा करती है.​

कौन हैं प्रियांश आर्या?

प्रियांश आर्या एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तेजी से पहचान बनाई है. दिल्ली में 18 जनवरी 2001 को जन्मे प्रियांश बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं. उनकी क्रिकेट यात्रा सात वर्ष की आयु में कोच संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में शुरू हुई, जिन्होंने गौतम गंभीर और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षित किया है.

प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अगस्त 2024 में एक ओवर में छह छक्के मारकर सुर्खियां बटोरीं. इस पारी में उन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए और आयुष बडोनी के साथ मिलकर टी-20 मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी 286 रनों की साझेदारी की.​ इन उत्कृष्ट प्रदर्शनों के चलते, प्रियांश को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने अपने आईपीएल पदार्पण मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 23 गेंदों में 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे उनकी टीम को जीत में मदद मिली.

हाल ही में, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में, प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक बनाया और क्रिस गेल और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए. प्रियांश आर्या की इन उपलब्धियों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में शामिल कर दिया है, और भविष्य में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

प्रीति जिंटा ने उठाया था ये कदम

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में जब प्रियांश आर्या का नाम सामने आया, तो टीमों के बीच होड़ मच गई. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये खर्च कर इस युवा प्रतिभा को अपने पाले में कर लिया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि एक वक्त ऐसा भी आया जब लग रहा था कि पंजाब अब रेस से बाहर हो जाएगी, लेकिन तभी फ्रेंचाइज़ी की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी सीट से उठकर टीम मैनेजमेंट से प्रियांश पर और पैसा लगाने की अपील की. उनके इस आत्मविश्वास और फैसले ने टीम के लिए बड़ा फर्क ला दिया.

और आज वही प्रियांश आर्या मैदान पर चमकते हुए नजर आए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर उन्होंने ना सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि प्रीति जिंटा के उस भरोसे को भी पूरी तरह से सही साबित कर दिया. प्रियांश की इस शानदार पारी ने साबित कर दिया कि पंजाब किंग्स ने उन पर दांव लगाकर एक सच्चे मैच विनर को टीम में शामिल किया है.

आईपीएल 2025
अगला लेख