'हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था, आपने क्या किया...', कोचिंग स्टाफ पर जमकर बरसे गावस्कर
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कोचिंग स्टाफ को क्या आगे मौका देना चाहिए. उनसे सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने भारत की बैटिंग को सुधारने के लिए क्या किया.

Sunil Gavaskar On Team India Coaching Staff: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया की हार से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने कोचिंग स्टाफ और टीम पर जमकर भड़ास निकाली.
गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि भारत को हार के बाद आगे सुधार के लिए क्या करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि हम कौन हैं. हम क्रिकेट नहीं जानते. हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसा कमाते हैं. हमारी बात मत सुनो. हम कुछ भी नहीं हैं. एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो.
'हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था'
गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हम 46 रन पर ऑल आउट हो गए. हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था. यहां भी बैटिंग में कोई दम नहीं दिखा.. तो सवाल कोचिंग स्टाफ से पूछना चाहिए कि आप लोगों ने क्या किया है. इंप्रूवमेंट क्यों दिखाई नहीं दे रही है. आप दिखाइए कि इतनी अच्छी गेंदें थी कि हमारी बल्लेबाज उसका सामना नहीं कर पाए. यह कारण ठीक है. महान से महान बल्लेबाज को अच्छी गेंदें खेलने में दिक्कत होती है.
'कोचिंग स्टाफ ने क्या किया है'
स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि कोचिंग स्टाफ ने क्या किया है. ये बताना होगा. मैं तो पूछ रहा हूं कि क्या हमें कोचिंग स्टाफ को आगे बढ़ाना चाहिए. इंग्लैंड जाने से पहले हमारे पास दो-तीन महीने का वक्त है. मैं चैंपियंस ट्रॉफी की बात नहीं कर रहा हूं. मैं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बात कर रहा हूं.
'थ्रो डाउन से कुछ नहीं बनता'
महान बल्लेबाज ने कहा कि कोचिंग स्टाफ से पूछिए कि आप किस तरह इंप्रूव कर सकते हैं. ये थ्रो डाउन से कुछ नहीं बनता भाई. आपको टेक्निक बनानी थी. उसके साथ टेम्परामेंट भी बनानी थी, लेकिन आपने वो बनाई नहीं. सवाल तो उन प्लेयरों से पूछना चाहिए जिन्होंने रन नहीं बनाए. सवाल कोचिंग स्टाफ से भी पूछिए कि आपने क्या किया है.