Begin typing your search...

आउट है... ड्रेसिंग रूम में बैठे MS Dhoni का वीडियो वायरल; अंपायर से पहले ही बता दिया ओरिजिनल डिसीजन

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अंपायर से पहले ड्रेसिंग रूम से फैसला सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 अप्रैल को खेले गए मैच का है, जिसमें CSK को DC के हाथों 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आइए, आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं...

आउट है... ड्रेसिंग रूम में बैठे MS Dhoni का वीडियो वायरल; अंपायर से पहले ही बता दिया ओरिजिनल डिसीजन
X
( Image Source:  X )

MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर मैच में सुर्खियों में छाए रहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भले ही उनकी टीम हार गई हो, लेकिन उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ड्रेसिंग रूम का है.

धोनी मैदान पर विकेटकीपिंग करते हुए चीते जैसी फुर्ती में नजर आते हैं. चाहे डीआरएस लेना हो, बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करना हो या फिर फील्डिंग सेट करना हो, धोनी अपने अंदाज से फैन्स को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रेसिंग रूम में बैठे धोनी अंपायर से पहले आउट पर फैसला सुनाते दिखाई दिए.

सीएसके की पारी के तीसरे ओवर का वाकया

दरअसल, यह पूरा वाकया सीएसकी की पारी के तीसरे ओवर में हुआ. मिचेल स्टार्क ने विजय शंकर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. जब स्टार्क ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल से पूछा तो उन्होंने कहा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी. हालांकि, रीप्ले से पता चला कि गेंद पहले शंकर के बूट पर लगी थी. उसके बाद बल्ले पर.

धोनी ने खींचा फैन्स का ध्यान

स्टार्क ने जब रीप्ले देखा तो वे मुस्कुराने लगे, क्योंकि उन्हें पता था कि उन्होंने एक बड़ा मौका गंवा दिया.. लेकिन जिस चीज ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा, वह था धोनी का ड्रेसिंग रूप में शांत बैठे रहना और रीप्ले में पुष्टि होने से पहले ही 'आउट है' कहना है.

DC ने CSK को 25 रनों से हराया

CSK को इस मैच में DC के हाथों 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने अभी तक इस सीजन में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है. इस मैच में केएल राहुल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. इससे दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. हालांकि, चेन्नई की टीम विजय शंकर के नाबाद 69 रनों के बावजूद 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी.

क्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख