Begin typing your search...

DC ने CSK को 25 रनों से हराकर लगाई 'हैट्रिक', विजय शंकर की फिफ्टी पर भारी पड़ी केएल राहुल की पारी

IPL 2025 के 17वें मुकाबले में DC ने CSK को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं, चेन्नई को लगातार तीसरी हार मिली है. इस मैच में दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए. चेन्नई की तरफ से विजय शंकर ने नाबाद फिफ्टी जड़ी, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई.

DC ने CSK को 25 रनों से हराकर लगाई हैट्रिक, विजय शंकर की फिफ्टी पर भारी पड़ी केएल राहुल की पारी
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 CSK Vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. इस मैच को DC ने 25 रनों से जीत लिया है. चेन्नई की ओर से विजय शंकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने 2 विकेट चटकाए. दिल्ली ने 15 साल बाद CSK को चेन्नई में हराया है.

विजय शंकर ने 54 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के लगाते हुए नाबाद 30 रन बनाए. इन पारियों के बावजूद सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. इससे पहले, दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे.

चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र 3, डेवोन कॉन्वे 13, रुतुराज गायकवाड़ 5, शिवम दुबे 18 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया.

केएल राहुल ने लगाया शानदार अर्धशतक

इससे पहले, दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 गेंदों पर 77 रन बनाए. उनके अलावा, अभिषेक पोरेल ने 33, अक्षर पटेल ने 21, समीर रिजवी ने 20 और आशुतोष शर्मा ने 1 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स 24 और विपराज निगम 1 रन बनाकर आउट हुए.

खलील अहमद ने चटकाए 2 विकेट

चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा, नूर अहमद और मथीसा पाथिराना को 1-1 विकेट मिला. मुकेश चौधरी सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन बनाए.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख