टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं बुमराह! पूर्व क्रिकेटर ने कहा- उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट से संभावित संन्यास की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि बुमराह की गेंदबाज़ी में न तो पुरानी रफ्तार दिख रही है और न ही वह धार, जिससे लगता है कि उनका शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा. कैफ के मुताबिक बुमराह का जुनून बरकरार है, लेकिन अगर वह 100% नहीं दे पा रहे तो खुद ही टेस्ट क्रिकेट से हट सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी यह आशंका गलत साबित हो.

Mohammad Kaif on Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी आशंका जताई है. कैफ का कहना है कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि उनके शरीर में अब वह ताकत नहीं दिख रही जो पहले हुआ करती थी. कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बुमराह इस समय शारीरिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं और इस टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाज़ी की गति भी सामान्य से काफी कम है.
कैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आप बुमराह को खेलते हुए ना देखें और शायद वह संन्यास भी ले लें. शरीर उनका साथ नहीं दे रहा, स्पीड नहीं दिख रही, और वह खुद्दार खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें लगेगा कि वो 100% नहीं दे पा रहे, तो शायद खुद ही पीछे हट जाएंगे."
'नहीं नजर आ रहे पहले वाले बुमराह'
इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट का जिक्र करते हुए कैफ ने बताया कि बुमराह ने दो दिन में सिर्फ एक विकेट लिया और उनकी गेंदबाज़ी की स्पीड 140 किमी/घंटा का आंकड़ा भी मुश्किल से पार कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सीढ़ियों से उतरते वक्त हल्की चोट भी आई है. कैफ ने यह भी कहा, "जो विकेट उन्हें मिला, वह भी विकेटकीपर के आगे डाइव मारकर पकड़े गए कैच से आया. पहले जो बुमराह थे, उनकी गेंद इतनी तेज होती थी कि बल्लेबाज़ को कुछ समझ ही नहीं आता, लेकिन इस टेस्ट में ऐसा कुछ नहीं दिखा."
बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट का आनंद नहीं ले रहे'
कैफ ने चिंता जताते हुए कहा कि फैंस को अब टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन के बाद बुमराह के बिना भी टीम को देखने की आदत डालनी होगी. उनका शरीर साथ नहीं दे रहा, जबकि दिमाग और जुनून वही है, लेकिन जब शरीर ही जवाब दे दे, तो क्या किया जा सकता है? उन्होंने अंत में कहा, "मैं दुआ करता हूं कि मेरी भविष्यवाणी गलत साबित हो, लेकिन जो मैंने इस टेस्ट में देखा, उससे तो यही लगता है कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट का आनंद नहीं ले रहे."