Begin typing your search...

सिराज की जगह कंबोज को क्यों बॉलिंग दी... शुभमन गिल पर भड़का इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, कहा- पंत की मेहनत पर पानी फेर दिया

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ शानदार शतकीय साझेदारी की, जिससे भारत की पहली पारी में बनाए गए 358 रन फीके पड़ गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी को 'रिएक्टिव और उलझन भरी' बताते हुए कड़ी आलोचना की. उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की जगह अंशुल कम्बोज को नई गेंद देने के फैसले पर भी सवाल उठाए.

सिराज की जगह कंबोज को क्यों बॉलिंग दी... शुभमन गिल पर भड़का इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, कहा- पंत की मेहनत पर पानी फेर दिया
X
( Image Source:  BCCI )

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत की 358 रनों की पहली पारी का प्रभाव पूरी तरह खत्म कर दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. जो रूट 11 और ओली पोप 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ओपनर्स जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट न 94 रन बनाए. इंग्लैंड की इस सधी हुई शुरुआत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति और गेंदबाज़ी संयोजन पर सवाल उठने लगे हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने गिल की कप्तानी को 'प्रतिक्रियात्मक और भ्रमित करने वाली' करार देते हुए कहा कि भारत ने शुरुआत में ही मैच का संतुलन इंग्लैंड को सौंप दिया. उन्होंने कहा, "हालात बदल जरूर रहे थे, लेकिन भारत की गेंदबाज़ी बेहद लचर रही. दोनों ओर गेंदबाज़ी, पैड्स पर ज़्यादा गेंदें- इन सबका कोई बहाना नहीं है."


सिराज से पहले कंबोज को गेंद सौंपने के फैसले से हैरान

हुसैन सबसे ज़्यादा हैरान उस फैसले से थे, जिसमें नए खिलाड़ी कम्बोज को मोहम्मद सिराज से पहले गेंद थमाई गई. उन्होंने कहा, "कम्बोज एक हफ्ते पहले टीम में भी नहीं थे और उन्हें सिराज से पहले नई गेंद देना समझ से परे है. सिराज को एक छोटे स्पेल के लिए उतारते और फिर बुमराह के छोर से लगाते तो ज्यादा असरदार होता."

ऋषभ पंत की बहादुरी पर पानी फेरा?

हुसैन ने कहा कि भारत ने ऋषभ पंत की बहादुरी भरी पारी को भी जाया कर दिया. पंत ने फ्रैक्चर के बावजूद मैदान पर उतरकर 75 गेंदों में 54 रन की जुझारू पारी खेली और टीम को 358 तक पहुंचाया, लेकिन इंग्लैंड को जवाबी शुरुआत में कोई चुनौती न देना टीम की रणनीति की कमजोरी को दिखाता है.


गिल की कप्तानी में दिखी स्पष्टता की कमी

हुसैन ने कहा, "पंत एक पैर पर बैटिंग करने आए और अहम रन जोड़े, लेकिन भारत ने वो रन इंग्लैंड को वापस थमा दिए. गिल की कप्तानी में स्पष्टता की कमी दिखी." भारत को अब इस साझेदारी को तोड़ने के लिए तीखी रणनीति और अनुशासित गेंदबाज़ी की जरूरत होगी, वरना मैच हाथ से फिसल सकता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख