Begin typing your search...

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने वापस भारत आने से किया इनकार; वायरल हो रहा यह शॉकिंग वीडियो

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शेष सीजन के लिए वापस नहीं लौटेंगे. स्टार्क ने फ्रेंचाइज़ी को इस फैसले की सूचना दे दी है, जिससे टीम की गेंदबाज़ी कमजोर हो सकती है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में 14 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच, उनका एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने वापस भारत आने से किया इनकार; वायरल हो रहा यह शॉकिंग वीडियो
X
( Image Source:  ANI )

Mitchell Starc Delhi Capitals: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के शेष सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार्क ने फ्रेंचाइज़ी को सूचित किया है कि वह भारत वापस नहीं लौटेंगे. इससे पहले, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. अब जब आईपीएल 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है, तो दिल्ली को स्टार्क के बिना ही आगे बढ़ना होगा.

स्टार्क इस सीज़न में दिल्ली के प्रमुख गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. उनकी गैरमौजूदगी से टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण कमजोर हो सकता है. दिल्ली को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतना बेहद जरूरी है.

स्टार्क ने आईपीएल में फिर से नहीं खेलने का फैसला क्यों लिया ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसकी तैयारी करने के लिए स्टार्क ने आईपीएल में फिर से नहीं खेलने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जेक फ्रेज़र-मैकगर्क के स्थान पर बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान को साइन किया है. हालांकि, मुस्ताफिज़ुर की उपलब्धता भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलने पर निर्भर है.

18 मई को गुजरात से होगा दिल्ली का मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. टीम ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र शुरू किया, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों में केवल श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा मौजूद थे. अन्य विदेशी खिलाड़ी जैसे फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम में शामिल होंगे. टीम के मेंटोर केविन पीटरसन आज टीम के साथ जुड़ेंगे.

मिचेल स्टार्क का Go away वीडियो हो रहा वायरल

मिचेल स्टार्क हाल ही में एक अप्रिय घटना के कारण भी चर्चा में हैं. गुरुवार को एयरपोर्ट पर, जब वह अपने क्रिकेट किट को ट्रॉली पर लोड कर रहे थे, एक फैन ने उन्हें रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इससे स्टार्क नाराज हो गए. उन्होंने प्रशंसक से तीन बार Go away कहकर उसे दूर जाने के लिए कहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख