Begin typing your search...

WTC 2023-25: ICC ने किया रिकॉर्ड प्राइज पूल का एलान, भारत पर भी हुई नोटों की बारिश; जानें किस टीम को कितना मिलेगा?

ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्राइज पूल घोषित किया है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को उनके प्रदर्शन के अनुसार कुल इनाम राशि वितरित की जाएगी. भारत को तीसरे स्थान पर रहने के लिए करीब 12.32 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. ICC के इस एलान से क्रिकेट जगत में उत्साह और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़े हैं. यह प्राइज पूल टेस्ट क्रिकेट की अहमियत और विश्व स्तर पर इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

WTC 2023-25: ICC ने किया रिकॉर्ड प्राइज पूल का एलान, भारत पर भी हुई नोटों की बारिश; जानें किस टीम को कितना मिलेगा?
X
( Image Source:  ANI )

WTC 2023-25 Prize Money: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्राइज पूल घोषित किया है, जो कुल $5.76 मिलियन (लगभग ₹49.27 करोड़) है. इस चक्र में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिसके चलते उसे 1.44 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारतीय टीम ने 2023-25 के चक्र में 19 मैच खेले, जिसमें से उसे 9 में जीत और 8 में हार मिली, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर जीत हासिल की, जबकि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ की. वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर रही.

'डब्ल्यूटीसी का तीसरा चक्र बेहद ही दिलचस्प रहा'

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस चक्र को 'बेहद प्रतिस्पर्धी' बताया. उन्होंने कहा कि यह फाइनल टेस्ट क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. शाह ने कहा कि डब्ल्यूटीसी का तीसरा चक्र बेहद ही दिलचस्प रहा. फाइनलिस्ट का फैसला टूर्नामेंट के अंत में हुआ.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25: किस टीम को कितना प्राइज मनी मिलेगा?

स्थान

टीम

प्राइज मनी (USD)

प्राइज मनी (INR)

विजेता

ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका

$3.6 मिलियन

₹30.8 करोड़ लगभग

उपविजेता

ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका

$2.16 मिलियन

₹18.48 करोड़ लगभग

तीसरा स्थान

भारत

$1.44 मिलियन

₹12.32 करोड़ लगभग

चौथा स्थान

न्यूजीलैंड

$1.2 मिलियन

₹10.27 करोड़ लगभग

पांचवां स्थान

इंग्लैंड

$960,000

₹8.22 करोड़ लगभग

छठा स्थान

श्रीलंका

$840,000

₹7.19 करोड़ लगभग

सातवां स्थान

बांग्लादेश

$720,000

₹6.16 करोड़ लगभग

आठवां स्थान

वेस्टइंडीज

$600,000

₹5.14 करोड़ लगभग

नौवां स्थान

पाकिस्तान

$480,000

₹4.11 करोड़ लगभग

WTC 2023-25: प्रमुख बिंदु

  • कुल पुरस्कार राशि: $5.76 मिलियन (₹49.27 करोड़ लगभग)
  • फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून 2025 के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जाएगा
  • WTC फाइनल की पुरस्कार राशि में 125% की वृद्धि (यह पुरस्कार राशि पिछले संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है, जो टेस्ट क्रिकेट के बढ़ते महत्व और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है)
  • दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में
  • ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में, पिछली बार 2023 में भारत को हराया था
स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख