Begin typing your search...

फॉर्म में RCB, कोहली के बल्ले के आगे फुस्स हुई MI; बेकार हुई हार्दिक और तिलक की ताबड़तोड़ पारी

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर जीत दर्ज की. विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में नजर आए और उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए RCB को 222 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने तेजी से रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी ताबड़तोड़ पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

फॉर्म में RCB, कोहली के बल्ले के आगे फुस्स हुई MI; बेकार हुई हार्दिक और तिलक की ताबड़तोड़ पारी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 12:38 AM IST

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर जीत दर्ज की. विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में नजर आए और उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए RCB को 222 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने तेजी से रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी ताबड़तोड़ पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

इस बार आरसीबी एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रही है. वहीं इस मैच में भाई-भाई का ट्वीस्ट देखने को मिला है जो कि काफी दिलचस्प रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या की. आरसीबी के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि इस टीम ने पूरे 10 साल के बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया है.

कैच की तारीफ करना तो लाजमी है..

12 रनों से हारी मुंबई, RCB ने घर में फिर हराया

कोहली के बल्ले के सामने मुंबई की गेंदबाजी बेदम नजर आई और बल्लेबाजी में भी मुबंई 209 रन ही बना पाए तो वहीं 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर निराश होगी मुंबई की टीम. वहीं मुंबई पांच मैंचों में केवल एक ही मैच में जीत मिली है को वहीं RCB चार में एक ही मैच हारी है बाकी सभी मैचों जीतती आ रही है. वहीं बैंगलुरू तीसरे नंबर पर आ गई है.

ये भी पढ़ें :कोहली-पाटीदार की फिफ्टी, हार्दिक के 2 विकेट; RCB ने MI के सामने रखा 222 रनों का लक्ष्य

धुआधार RCB का प्रदर्शन

विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. उनके साथ रजत पाटीदार ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों के सहारे 64 रन बनाए. अंत में जितेश शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में 19 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 40 रन ठोके, जबकि टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए, ट्रेंट बोल्ट को 2 और विग्नेश पुथुर को 1 सफलता मिली.

आखिरी ओवर में कमाल का ट्वीस्ट

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 19 रनों की दरकार थी. आरसीबी ने स्पिनर क्रुणाल पंड्या को ओवर दिया, जिन्होंने पिछले ओवर में 19 रन लुटाए थे. ये एक बड़ा रिस्क था लेकिन तिलक वर्मा ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी नमन धीर का विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया.

आईपीएल 2025
अगला लेख