Begin typing your search...

कोहली-पाटीदार की फिफ्टी, हार्दिक के 2 विकेट; RCB ने MI के सामने रखा 222 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए. रजत पाटीदार ने भी अर्धशतक लगाया.

कोहली-पाटीदार की फिफ्टी, हार्दिक के 2 विकेट; RCB ने MI के सामने रखा 222 रनों का लक्ष्य
X

IPL 2025 MI vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.

विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए. वहीं, रजत पाटीदार ने 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 32 गेंदो ंपर 64 रन बनाए. वहीं, जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 40 रन बनाए. टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

आरसीबी की ओर से फिलिप साल्ट ने 4 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन बनाए. वहीं, लियम लिविंग्स्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

हार्दिक पांड्या ने 45 रन देकर लिए 2 विकेट

मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट को 2 और विग्नेश पुथुर को 1 विकेट मिला.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख