पाकिस्तान में इस खिलाड़ी ने वनडे डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी टीम को नहीं दिला पाया जीत
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. वे डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा वनडे के 53 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 148 रन बनाए. हालांकि, ब्रीत्जके की इस पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Matthew Breetzke: पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच इस समय त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केन विलियम्सन ने नॉटआउट 133 रन बनाए. वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया और इतिहास रच दिया.
हम बात कर रहे हैं कि साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके का.. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 150 रन का शानदार पारी खेली. वे डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले वनडे के 53 साल के इतिहास में ऐसा कारनामा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
ब्रीत्जके ने हेन्स का तोड़ा रिकॉर्ड
ब्रीत्जके से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 136 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे. तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 127 गेंदों पर 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए थे.
ब्रीत्जके ने 148 गेंदों पर बनाए 150 रन
26 साल के ब्रीत्जके सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 148 गेंदों पर 150 रन बनाए. इस दौरान ब्रीत्जके ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कीवी टीम ने विलियम्सन के नाबाद 133 रनों की बदौलत 49वें ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से ब्रीत्जके के अलावा, वियान मुल्डर ने 64, कप्तान टेंबा बावुमा ने 20 और जे स्मिथ ने 41 रन बनाए.
विलियम्सन ने 113 गेंदों पर बनाए नाबाद 133 रन
न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम्सन ने 113 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी यह पारी ब्रीत्जके के 150 रनों पर भारी पड़ी. विलियम्सन के अलावा, डेवोन कॉनवे ने 107 गेंदों पर 97 रन बनाए, जिनमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल है. डैरिल मिचेल 10 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, टॉम लैथम अपना खाता भी नहीं खोल सके. ग्लेन फिलिप्स 32 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया
इससे पहले, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत दर्ज कर की थी. उस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली थी. विलियम्सन ने उस मैच में 89 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए थे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गई.