Begin typing your search...

KKR के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई GOOD NEWS, घातक गेंदबाज ने NCA में शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस; देखें वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए गुड न्यूज सामने आई है. उसके घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

KKR के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई GOOD NEWS, घातक गेंदबाज ने NCA में शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस; देखें वीडियो
X
( Image Source:  X )

Jasprit Bumrah Returns: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बॉलिंग प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है. इससे उनके मैदान पर वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 31 वर्षीय यह तेज गेंदबाज नेट्स में गेंदबाजी करता नजर आ रहा है.

बुमराह ने जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें टेस्ट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. इस टेस्ट में उन्होंने केवल पहली पारी में गेंदबाजी की थी. दूसरी पारी में चोट की वजह से वे गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे थे.

पहले दो मैचों में MI को मिली हार

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में अपने पहले दो मैचों में हार का सामना किया. उसे 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से और 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 36 रन से हार मिली. बुमराह की गैरमौजूदगी का असर टीम पर साफ दिखाई दे रहा है. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर उतने असरदार नहीं साबित रहो रहे, जितने बुमराह थे.

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है, जिसमें बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अप्रैल के मध्य तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

4 अप्रैल 2013 को बुमराह ने आईपीएल में किया डेब्यू

बुमराह ने अपना आईपीएल करियर 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू किया था. इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे. पिछले 12 सालों में अहमदाबाद में जन्मे इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट है. उन्होंने 7.3 की इकॉनमी से विकेट चटकाए हैं.

बुमराह की वापसी न केवल मुंबई इंडियंस, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उनकी मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख