Begin typing your search...

IPL में अब तक किन-किन खिलाड़ियों को मिला 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड और क्या होती है इसकी शर्तें? जानें सबकुछ

IPL 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछली बार यानी 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर किस खिलाड़ी को चुना गया था या अब तक किन-किन खिलाड़ियों को यह अवार्ड मिल चुका है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं...

IPL में अब तक किन-किन खिलाड़ियों को मिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड और क्या होती है इसकी शर्तें? जानें सबकुछ
X

IPL Emerging Player Of The Year Award: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ था, उस साल श्रीवत्स गोस्वामी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था. तब से 2024 तक 17 खिलाड़ी इस अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं.

किस साल किस खिलाड़ी को चुना गया इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर?

  1. 2008- श्रीवत्स गोस्वामी
  2. 2009- रोहित शर्मा
  3. 2010- सौरभ तिवारी
  4. 2011- इकबाल अब्दुल्ला
  5. 2012- मनदीप सिंह
  6. 2013- संजू सैमसन
  7. 2014- अक्षर पटेल
  8. 2015- श्रेयस अय्यर
  9. 2016- मुस्तफिजुर रहमान
  10. 2017- बासिल थंपी
  11. 2018- रिषभ पंत
  12. 2019- शुभमन गिल
  13. 2020- देवदत्त पडिकल
  14. 2021- रुतुराज गायकवाड़
  15. 2022- उमरान मलिक
  16. 2023- यशस्वी जायसवाल
  17. 2024- नीतीश कुमार रेड्डी

किसे चुना जाता है इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर?

आईपीएल में हर साल उस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना जाता है, जिसने उस सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया हो. पिछले साल यह अवार्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी को मिला था. इस पुरस्कार को वही खिलाड़ी हासिल करता है, जो 25 या उससे कम आईपीएल मैच खेला हो, इंटरनेशनल करियर में 5 या 5 से कम टेस्ट और 20 या 20 से कम वनडे खेला हो और उसे पहले कभी भी इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड न मिला हो.

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द अवार्ड को 2008 में बेस्ट अंडर-19 प्लेयर, 2009 और 2010 में बेस्ट अंडर 23 प्लेयर, 2011 और 2012 में राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर और 2013 में बेस्ट यंग प्लेयर ऑफ द सीजन कहा गया. 2014 से इसे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर कहा जाने लगा.

आईपीएल 2025
अगला लेख