Begin typing your search...

वनडे में 'प्रिंस' की बादशाहत बरकरार, ICC ने तीसरी बार चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'; रोहित शर्मा-कुलदीप यादव टॉप-3 में शामिल

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि रोहित शर्मा की टॉप-3 में एंट्री हुई है. गिल को आईसीसी ने फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना है. उन्हें तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव टॉप-3 में शामिल हो गए हैं. वहीं, जडेजा ऑलराउंडर्स की रैेंकिंग में शामिल इकलौते भारतीय हैं.

वनडे में प्रिंस की बादशाहत बरकरार, ICC ने तीसरी बार चुना प्लेयर ऑफ द मंथ; रोहित शर्मा-कुलदीप यादव टॉप-3 में शामिल
X

ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग जारी की है. 'प्रिंस' यानी शुभमन गिल वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्हें फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया है. यह तीसरी बार है, जब उन्हें ICC ने गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. इससे पहले, 2023 में जनवरी और सितंबर महीने में उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है.

कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव की टॉप-3 में एंट्री हुई है. रोहित बल्लेबाजी की रैकिंग में तीसरे, जबकि कुलदीप गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं.


गिल ने 5 वनडे में बनाए 406 रन

शुभमन गिल ने पांच वनडे में 101.50 की औसत और 94.19 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया था. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी 101 रनों की पारी खेली थी.


टॉप-10 वनडे बल्लेबाज

  1. शुभमन गिल (भारत)
  2. बाबर आजम (पाकिस्तान)
  3. रोहित शर्मा (भारत)
  4. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)
  5. विराट कोहली (भारत)
  6. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
  7. हैरी टेक्टर ( आयरलैंड)
  8. श्रेयस अय्यर (भारत)
  9. चरिथ असलंका (श्रीलंका)
  10. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

टॉप-10 वनडे गेंदबाज

  1. महीश तीक्षणा (श्रीलंका)
  2. मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)
  3. कुलदीप यादव (भारत)
  4. केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)
  5. बर्नार्ड स्कॉल्ज (नामीबिया)
  6. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
  7. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  8. गुडाकेश मोती (वेस्टइंडीज)
  9. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
  10. रविंद्र जडेजा (भारत)


टॉप-10 ऑलराउंडर्स

  1. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)
  2. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
  3. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
  4. मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)
  5. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)
  6. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  7. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)
  8. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
  9. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
  10. रविंद्र जडेजा (भारत)



स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख