Begin typing your search...

IPL 2026 से लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेला बड़ा दांव, स्पिन गेंदबाज कोच के रूप में इस दिग्गज की LSG में हुई एंट्री

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नए स्पिम गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है. कार्ल क्रो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना नया स्पिन गेंदबाजी कोच चुना है. इससे पहले आईपीएल में कार्ल क्रो कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

IPL 2026 से लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेला बड़ा दांव, स्पिन गेंदबाज कोच के रूप में इस दिग्गज की LSG में हुई एंट्री
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Nov 2025 1:58 PM

आईपीएल के 19वें सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. ऑक्शन से पहले जहां टीमें खिलाड़ियों पर रणनीति तैयार कर रही हैं, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कोचिंग सेटअप में एक अहम बदलाव करते हुए अनुभवी कोच कार्ल क्रो को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने यह कदम आगामी सीजन में अपनी स्पिन डिपार्टमेंट को और धारदार बनाने के उद्देश्य से उठाया है.

मंगलवार को एलएसजी ने आधिकारिक पोस्ट के जरिए कार्ल डेनियल क्रो की नियुक्ति की जानकारी दी. खास बात यह है कि टीम ने क्रो के 50वें जन्मदिन के मौके पर इस घोषणा को सार्वजनिक किया, जिससे उनका जुड़ना और भी खास हो गया.

केकेआर के पूर्व कोच रह चुके हैं कार्ल क्रो

लखनऊ सुपर जायंट्स की नई नियुक्ति आईपीएल में कोई नया नाम नहीं है. कार्ल क्रो इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन बॉलिंग कोच रह चुके हैं, जहां उनके मार्गदर्शन में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, उनकी कोचिंग शैली और विशेष स्पिन तकनीकों पर पकड़ ने उन्हें लीग में एक विशेषज्ञ कोच के रूप में पहचान दिलाई है.

क्रिकेट करियर छोटा लेकिन कोचिंग करियर बेहद सफल

कार्ल क्रो ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन इंग्लिश काउंटी में उनका अनुभव उल्लेखनीय रहा. उन्होंने 42 फर्स्ट-क्लास मैचों में 60 विकेट, 40 लिस्ट-ए मुकाबलों में 33 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा कार्ल ने एक टी20 मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने 9 रन बनाए थे. खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय सफलता भले न मिली हो, लेकिन क्रो ने कोचिंग करियर में गहरी पकड़ बनाई.

लखनऊ सुपर जायंट्स का मजबूत कोचिंग स्टाफ

क्रिकेट डायरेक्टर- टॉम मूडी

स्ट्रेटेजिक एडवाइजर- केन विलियमसन

हेड कोच- जस्टिन लैंगर

असिस्टेंट कोच- लांस क्लूजनर

बॉलिंग कोच- भरत अरुण

स्पिन बॉलिंग कोच- कार्ल क्रो

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख