Begin typing your search...

GOOD NEWS... IPL 2025 में फिर जमेगा रंग, होगी चौकों-छक्कों की बारिश; इन टीमों के बीच मैच से होगी शुरुआत

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ IPL 2025 अब फिर से शुरू होने जा रहा है. BCCI ने बचे हुए 16 मैचों को चार शहरों- लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में कराने का फैसला लिया है. पहला मैच LSG और RCB के बीच लखनऊ में होगा. प्लेऑफ़ और फाइनल हैदराबाद व कोलकाता में होंगे, जिसमें फाइनल की मेज़बानी ईडन गार्डन्स कर सकता है. विदेशी खिलाड़ियों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्रेंचाइज़ियां भी सक्रिय हो गई हैं.

GOOD NEWS...  IPL 2025 में फिर जमेगा रंग, होगी चौकों-छक्कों की बारिश; इन टीमों के बीच मैच से होगी शुरुआत
X

IPL 2025 Restart: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के आयोजन की योजना अब तैयार हो गई है. सीजफायर के बाद BCCI ने 16 या 17 मई से टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसमें बचे हुए 16 मैचों को चार प्रमुख वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा.

शेष 16 मैचों का आयोजन जिन चार स्थानों पर किया जाएगा, उनमें लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं. मैचों का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है.

लखनऊ और बेंगलुरु के बीच हो सकता है पहला मैच

पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ़ और फाइनल की मेज़बानी के लिए हैदराबाद और कोलकाता को चुना गया है, जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फाइनल मैच आयोजित होने की संभावना है. हैदराबाद में क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले हो सकते हैं.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

आईपीएल 2025 पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. बीसीसीआई अधिकारी स्थिति पर काम कर रहे हैं. टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था, और कल युद्ध विराम हो गया.... टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा.

लीग चरण के 12 मैच बाकी

बता दें कि आईपीएल के 57 मैच हो चुके हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में 58वां मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया. इस मुकाबले के बाद अब लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बचे हुए हैं. उसके बाद 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख