IPL 2025: आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा की फिफ्टी भी CSK को नहीं दिला सकी जीत, RCB ने 2 रन से हराया
IPL 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए, जिसके जवाब में CSK आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा के शानदार अर्धशतकों के बावजूद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. यह उसकी 11 मैचों में 9वीं हार है. वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई.

IPL 2025 RCB Vs CSK Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए, जिसके जवाब में CSK आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा के शानदार अर्धशतकों के बावजूद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. यह उसकी 11 मैचों में 9वीं हार है. वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई.
CSK की ओर से आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद पर 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 94 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपना पहला आईपीएल शतक बनाने से महज 6 रन से चूक गए. वहीं, रविंद्र जडेजा 45 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए.
इसके अलावा, शेख रशीद ने 14, सैम करन ने 5, डेवाल्ड ब्रेविस 0 और एमएस धोनी ने 12 रन बनाए. शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
लुंगी एनगिडी ने चटकाए 3 विकेट
RCB की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यह उनका इस सीजन का पहला मैच था. उनके अलावा, यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए.
जैकब बेथेल, विराट कोहली और रोमारियो शेफर्ड का अर्धशतक
इससे पहले, विराट कोहली, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार अर्धशतक लगाया. शेफर्ड ने महज 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
कोहली ने 33 गेंद पर 62 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके लगाए. बेथेल ने 33 गेंद पर 55 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होने 2 छक्के और 8 चौके लगाए. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 17, रजत पाटीदार ने 11 और जितेश शर्मा ने 7 रन बनाए. टिम डेविड 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
मथीशा पाथिराना ने चटकाए 3 विकेट
चेन्नई की ओर मथीशा पाथिराना ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, सैम करन और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला.
आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)
- 1 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
- 1 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2016
- 1 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2019
- 2 बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2013
- 2 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*
आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे कम हार का अंतर (रनों के हिसाब से)
- 1 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2019
- 1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2019
- 2 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025*
- 3 बनाम आरआर, चेन्नई, 2023
- 4 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2018
सबसे अधिक बार आईपीएल सीजन में 500 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 8 - विराट कोहली*
- 7 - डेविड वॉर्नर
- 6 - केएल राहुल
- 5 - शिखर धवन