Begin typing your search...

IPL 2025: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, लॉकी फर्ग्युसन के 2 विकेट; RR ने PBKS के सामने रखा 206 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. वहीं, पंजाब की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने 2 विकेट चटकाए. यशस्वी के अलावा रियान पराग और संजू सैमसन ने भी शानदार पारी खेली.

IPL 2025: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, लॉकी फर्ग्युसन के 2 विकेट; RR ने PBKS के सामने रखा 206 रनों का लक्ष्य
X

IPL 2025 PBKS Vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. वहीं, पंजाब की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने 2 विकेट चटकाए.

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराज यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई. उन्होंने 45 गेंद पर 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 67 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने भी 26 गेंद पर 6 चौके लगाते हुए 38 रन बनाए.

रियान पराग ने 25 गेंद पर बनाए नाबाद 43 रन

नीतीश राणा आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 7 गेंद पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए. शिमरन हेटमायर ने 12 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए, रियान पराग 25 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भी 5 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के लगाते हुए नाबाद 13 रन बनाए.

लॉर्की फर्ग्युसन ने चटकाए 2 विकेट

लॉकी फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए. पंजाब अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है. पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख