IPL 2025; प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया; मिचेल सैंटनर-जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 3-3 विकेट
IPL 2025 का 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में 121 रन ही बना सकी. मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. इससे पहले. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया. वहीं, नमन धीर ने भी तूफानी पारी खेली.

IPL 2025 MI Vs DC Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को वानखेड़े स्टेडियम में 59 रन से हरा दिया. इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 18.1 ओवर में 121 रन ही बना सकी. मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए. दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रिजवी ने 35 गेंद में 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 6 चौका लगाया.
इसके अलावा, केएल राहुल ने 11, फाफ डू प्लेसिस ने 6, अभिषेक पोरेल ने 6, विपराज निगम ने 20, ट्रिस्टन स्टब्स ने 2, आशुतोष शर्मा ने 18, माधव तिवारी ने 3 और कुलदीप यादव ने 7 रन बनाए. वहीं, दुष्मांथा चमीरा 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
सैंटनर-बुमराह को 3-3 विकेट
मुंबई की ओर से मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, बुमराह ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की बेहतरीन पारी
इससे पहले, मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया. वहीं, नमन धीर ने भी तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 73 रन बनाए. वहीं, नमन धीर ने महज 8 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 300 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 रन बनाए.
अंतिम 2 ओवर में बनाए 48 रन
इसके अलावा, रयान रिकेल्टन ने 25, रोहित शर्मा ने 5, विल जैक्स ने 21, तिलक वर्माने 27 और हार्दिक पांड्या ने 3 रन बनाए. नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने 19-20 ओवर में कुल 48 रन जोड़े, जो मुंबई के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन है. इसके पहले, मुंबई ने डीसी के खिलाफ ही 2024 में 51 रन बनाए थे.
मुकेश कुमार ने चटकाए 2 विकेट
दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, दुष्मांथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
MI के लिए 19-20 ओवर में सबसे ज़्यादा रन
- 51/0 बनाम DC, मुंबई WS, 2024
- 48/0 बनाम DC, मुंबई WS, 2025
- 45/0 बनाम CSK, मुंबई WS, 2019
- 44/0 बनाम PBKS, अबू धाबी, 2020
- 42/1 बनाम DC, मुंबई WS, 2013
IPL 2025 में 16-20 ओवर में 200 से ज़्यादा SR (न्यूनतम 50 गेंदों का सामना)
- 216 - आंद्रे रसेल
- 209.80 - सूर्यकुमार यादव
- 206.84 - ट्रिस्टन स्टब्स
- 201.75 - हेनरिक क्लासेन
- 201.49 - टिम डेविड
- 200 - नमन धीर