Hardik Pandya ने IPL में जो कारनामा कर दिखाया, वह आज तक कोई कप्तान नहीं कर पाया
IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो आज तक आईपीएल में कोई भी कप्तान नहीं कर पाया. इसके साथ ही, उन्होंने इस मैच में अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

IPL 2025 LSG Vs Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. यह प्रदर्शन उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ है.
हार्दिक ने निकोलस पूरन (12), एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (2), और एडेन मार्कराम (53) के महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे एलएसजी की पारी की गति धीमी हुई। अपने अंतिम ओवर में, उन्होंने डेविड मिलर और आकाश दीप को लगातार गेंदों पर आउट किया, जिससे एलएसजी की टीम 203/8 के स्कोर तक सीमित रही.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
- 57 - शेन वार्न
- 30 - हार्दिक पांड्या
- 30 - अनिल कुंबले
- 25 - रविचंद्रन अश्विन
- 21 - पैट कमिंस
टी-20 क्रिकेट में हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टी-20 क्रिकेट में हार्दिक ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले, उन्होंने अहमदाबाद में 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही, वे लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
मिचेल मार्श- एडेन मारक्रम ने जड़ा अर्धशतक
मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम के शानदार अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 2023 रन बनाए. मार्श ने 60 और मारक्रम ने 53 रन बनाए. इसके अलावा, निकोलस पूरन ने 12, रिषभ पंत ने 2, आयुष बडोनी ने 30, डेविड मिलर ने 27 और अब्दुल समद ने 4 रन बनाए, जबकि आकाश दीप अपना खाता भी नहीं खोल सके.
शार्दुल ठाकुर 5 और आवेश खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की ओर से हार्दिक के अलावा, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने 1-1 विकेट हासिल किया. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.