Dhoni एक बार फिर करेंगे CSK की कप्तानी, Ruturaj Gaikwad का क्या होगा?
IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसी संभावना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 अप्रैल को मैच में धोनी कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. ऐसा रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण हो रहा है. गायकवाड़ मैच से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं, इस पर संदेह बरकरार है. वहीं, धोनी के कप्तान बनने की संभावना से प्रशंसकों में भारी उत्साह है.

MS Dhoni CSK Captaincy: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए गुड न्यूज हैं. एक बार फिर से वे मैदान में सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 5 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में वे रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.
दरअसल, बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने संकेत दिया है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मैच में टीम की कप्तानी में बदलाव हो सकता है. यदि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हाथ की चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं, तो महेंद्र सिंह धोनी के फिर से कप्तान बनने की संभावना है.
''गायकवाड़ अभी भी दर्द में हैं''
हसी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रुतुराज गायकवाड़ की भागीदारी उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगी. वह अभी भी दर्द में हैं, और हम नेट्स में उनकी बल्लेबाजी के आधार पर निर्णय लेंगे. यदि वह नहीं खेलते हैं, तो यह तय नहीं है कि कौन नेतृत्व करेगा, लेकिन एक युवा विकेटकीपर के शामिल होने की संभावना है."
धोनी के कप्तान बनने से CSK प्रशंसकों में उत्साह
धोनी, जिन्होंने CSK को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं, के फिर से कप्तान बनने की संभावना से प्रशंसकों में उत्साह है. हालांकि, 'युवा विकेटकीपर' के उल्लेख से अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम किसी नए खिलाड़ी को मौका दे सकती है. CSK का यह मैच एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में शनिवार को खेला जाएगा.