क्या कोई भी गेंदबाज एक ही ओवर में दोनों हाथों से बॉलिंग कर सकता है? जानें क्या कहता है नियम
IPL 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिंस दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने अंगकृष रघुवंशी का विकेट भी चटकाया. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोई भी गेंदबाज एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेदबाजी कर सकता है. अगर हां, तो इसके नियम क्या हैं? आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं..
  Bowling Both Hands Cricket Rules: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 80 रनों से हरा दिया. हालांकि, इस मैच में हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिंस ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. जब कोलकाता की टीम बैटिंग कर रही थी तो 13वें ओवर में मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने अंगकृष रघुवंशी का विकेट भी लिया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक ही ओवर में कोई भी गेंदबाज दोनों हाथों से बॉलिंग कर सकता है. यदि हां, तो इसके नियम क्या हैं? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...
क्या एक ही ओवर में कोई गेंदबाज दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है?
हां. क्रिकेट के नियमों के अनुसार, कोई भी गेंदबाज एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं. Marylebone Cricket Club (MCC) और ICC के नियमों के तहत:
- गेंदबाज को अंपायर और बल्लेबाज को पहले से सूचित करना होगा: यदि गेंदबाज अपने गेंदबाजी हाथ को बदलना चाहता है(दाएं से बाएं या बाएं से दाएं), तो उसे यह निर्णय लेने से पहले अंपायर और बल्लेबाज को सूचित करना अनिवार्य होगा. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बल्लेबाज और फील्डिंग टीम उचित रूप से खुद को तैयार कर सके.
 - फील्डिंग पोजीशन को दोबारा सेट करने की अनुमति होगी: जब गेंदबाज हाथ बदलता है, तो बल्लेबाज का ऑन-साइड और ऑफ-साइड बदल जाता है. इस कारण से, फील्डिंग कप्तान को नए बल्लेबाजी दिशा के अनुसार फील्डिंग बदलने की अनुमति होगी.
 - नो-बॉल और वाइड बॉल के नियम लागू रहेंगे: यदि गेंदबाज बिना सूचना दिए हाथ बदलता है, तो अंपायर इसे नो-बॉल करार दे सकता है. यदि गेंदबाज किसी नियम का उल्लंघन करता है (जैसे कि गलत एंगल से गेंद डालना), तो सामान्य नो-बॉल और वाइड बॉल के नियम लागू होंगे.
 - कोई गेंदबाज चाहे तो एक ही ओवर में कुछ गेंद दाएं हाथ से और कुछ गेंद बाएं हाथ से डाल सकता है, लेकिन हर बार बदलाव से पहले अंपायर और बल्लेबाज को सूचित करना जरूरी होगा. अगर गेंदबाज स्पिन डालता है तो उसे Left-arm spin या Right-arm spin के रूप में घोषित करना होगा. यदि वह तेज गेंदबाज है, तो उसे Right-arm fast या Left-arm fast के रूप में सूचित करना होगा।
 
दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज
- अकिला धनंजय (श्रीलंका)- स्पिन गेंदबाज, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं.
 - कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका)- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों हाथों से गेंदबाजी की.
 - अक्षय कर्णवार (भारत)- रणजी ट्रॉफी में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज.
 
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, गेंदबाज दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन हर बार हाथ बदलने से पहले अंपायर और बल्लेबाज को सूचित करना जरूरी होता है. यह नियम खेल को संतुलित रखने और बल्लेबाज को उचित तैयारी का मौका देने के लिए बनाए गए हैं.





