LSG ने GT को 6 विकेट से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, Nicholas Pooran और Aden Markram ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया. Nicholas Pooran और Aden Markram ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही गुजरात का लगातार चार मैचों से आ रहा जीत का सिलसिला थम गया. यह लखनऊ की लगातार तीसरी जीत है. गुजरात की तरफ से इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए.

IPL 2025 LSG Vs GT Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 6 विकेट से हरा दिया. यह लखनऊ की लगातार तीसरी जीत है. वहीं, गुजरात का लगातार चार मैचों से आ रहा जीत का सिलसिला थम गया. लखनऊ की ओर से इस मैच में निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
निकोलस पूरन ने महज 34 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 7 छक्का लगाया. वहीं, एडेन मार्करम ने 31 गेंद पर 58 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल है.
रिषभ पंत ने बनाए 21 रन
कप्तान रिषभ पंत ने 21 और डेविड मिलर ने 7 रन बनाए. आयुष बडोनी 28 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की तरफ से कृष्णा के अलावा, राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए.
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जड़ी फिफ्टी
इससे पहले, गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन बनाए. सुदर्शन ने 56, गिल ने 60, जोस बटलर ने 16, वाशिंगटन सुंदर ने 2, शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 और राहुल तेवतिया ने 0 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान 11 और राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :1108 दिन बाद ओपनिंग करने उतरे रिषभ पंत, सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
शार्दुल ठाकुर-रवि बिश्नोई ने चटकाए 2-2 विकेट
शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली.