Begin typing your search...

पंत की फिफ्टी, जडेजा-पाथिराना के 2-2 विकेट और Dhoni के 200 शिकार... LSG ने CSK के सामने रखा 167 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान रिषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया है. वहीं, चेन्नई की ओर से रविद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पंत की फिफ्टी, जडेजा-पाथिराना के 2-2 विकेट और Dhoni के 200 शिकार... LSG ने CSK के सामने रखा 167 रनों का लक्ष्य
X

IPL 2025 LSG Vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान रिषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया है. वहीं, चेन्नई की ओर से रविद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

रिषभ पंत ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, मिचेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.

निकोलस पूरन महज 8 रन बनाकर आउट

आयुष बडोनी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्का लगाया. अब्दुल समद 20 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 6, एडेन मार्करम ने 6 और निकोलस पूरन ने 8 रन बनाए.

जडेजा और पाथिराना को 2-2 विकेट

चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मथीसा पाथिराना ने भी 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट चटकाया.

धोनी के 200 शिकार पूरे

मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने आईपीएल में विकेट के पीछे 200 शिकार पूरे कर लिए हैं. वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजआईपीएल 2025क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख