शिवम दुबे के नाबाद 43 रन, रवि बिश्नोई के 2 विकेट... CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया
IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे, जिसे चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. धोनी 26 और शिवम दुबे 43 रन बनाकर नाबाद रहे.

IPL 2025 CSK Vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे, जिसे चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों पर 26 रन (4 चौके, 1 छक्का) और शिवम दुबे 37 गेंदों पर 43 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद रहे.
यह चेन्नई की लगातार पांच मैचों में हार के बाद पहली जीत है. टीम के नाम कुल 7 मैचों में 2 जीत है. वहीं, लखनऊ की टीम का लगातार चौथी जीत दर्ज करने का सपना चकनाचूर हो गया. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया.
चेन्नई की तरफ से रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों पर 37, शेख रशीद ने 19 गेंदों पर 27, राहुल त्रिपाठी ने 10 गेंदों पर 9, रविंद्र जडेजा 11 गेंदों पर 7 रन और विजय शंकर 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
रवि बिश्नोई ने चटकाए 2 विकेट
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट चटकाए.
रिषभ पंत ने लगाया शानदार अर्धशतक
इससे पहले, लखनऊ की ओर से कप्तान रिषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 49 गेंदों पर 63 रन बनाए. हालांकि, मार्करम और निकोलस पूरन का बल्ला इस मैच में खामोश रहा. मार्करन में 6 और पूरन ने 8 रन बनाए.
मिचेल मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22, अब्दुल समद ने 20 और शार्दुल ठाकुर ने 6 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा और मथीसा पाथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला.