रनों की बारिश वाले मैच में चला LSG का जादू, लखनऊ के ओपनर बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों ने भी मचाया कहर
IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. इस हाई-स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने KKR के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जिसके जवाब में कोलकाता ने केवल 234 रन ही बना पाई यानी पांच रन से हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. इस हाई-स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने KKR के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जिसके जवाब में कोलकाता ने केवल 234 रन ही बना पाई यानी पांच रन से हार का सामना करना पड़ा.
4 रनों से हारी KKR
शुरुआत से ही LSG के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों पर कहर बरपाया. मार्कराम और मिशेल मार्श ने विस्फोटक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की. हार्शित राणा ने मार्कराम को आउट कर KKR को पहली सफलता जरूर दिलाई, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने मैदान पर तबाही मचा दी. मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं अजिक्य रहाणे ने 35 गेंद में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन जीत नहीं दिला सके.
पूरन ने केवल 35 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोक दिए, जिसमें छक्कों की बरसात देखने को मिली. उनकी इस पारी की बदौलत LSG ने 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डिकॉक सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले में ही 90 रन जोड़ दिए. रहाणे ने शानदार 61 रन बनाए, लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा, कैमरे में एक दिलचस्प नज़ारा कैद हुआ.
कुछ ऐसा रहा आखिरी ओवर
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में कोलकाता ने दमदार शुरुआत की, लेकिन अंतिम ओवरों में रन गति धीमी पड़ गई. सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे की धमाकेदार पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य से चूक गई. आखिरी ओवर में KKR को 17 रन की जरूरत थी लेकिन वे सिर्फ 12 ही बना सके. यह हार KKR के लिए बेहद निराशाजनक रही.