Begin typing your search...

रहाणे के आउट होते ही Sanjiv Goenka ने जेब से ये क्या निकाला और माथे से लगा लिया?

LSG के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रहाणे के आउट होते ही वे visibly राहत महसूस करते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जेब से कुछ निकालते हैं, माथे से लगाते हैं और फिर छूकर माथा टेकते हुए भगवान को शुक्रिया अदा करते हैं. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रहाणे के आउट होते ही Sanjiv Goenka ने जेब से ये क्या निकाला और माथे से लगा लिया?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 11:49 PM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. इस हाई-स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने KKR के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। शुरुआत से ही LSG के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों पर कहर बरपाया.

मार्कराम और मिशेल मार्श ने विस्फोटक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की. हार्शित राणा ने मार्कराम को आउट कर KKR को पहली सफलता जरूर दिलाई, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने मैदान पर तबाही मचा दी. मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसे रसेल ने खत्म किया, लेकिन पूरन की आंधी अभी बाकी थी.

पूरन ने केवल 35 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोक दिए, जिसमें छक्कों की बरसात देखने को मिली. उनकी इस पारी की बदौलत LSG ने 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डिकॉक सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले में ही 90 रन जोड़ दिए. रहाणे ने शानदार 61 रन बनाए, लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा, कैमरे में एक दिलचस्प नज़ारा कैद हुआ.

LSG के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रहाणे के आउट होते ही वे visibly राहत महसूस करते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जेब से कुछ निकालते हैं, माथे से लगाते हैं और फिर छूकर माथा टेकते हुए भगवान को शुक्रिया अदा करते हैं. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2025
अगला लेख