राजस्थान पर चला गुजरात का 'सुदर्शन', महेश तीक्षणा-तुषार देशपांडे ने चटकाए 2-2 विकेट; GT ने RR के सामने रखा 218 रनों का लक्ष्य
IPL 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IPL 2025 GT Vs RR 23rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का 22वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए.
साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. यह उनकी इस सीजन तीसरी फिफ्टी थी. जोस बटलर ने 25 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए. शाहरुख खान ने भी 20 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
महज 2 रन ही बना सके शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल आज महज 2 रन ही बना सके. वहीं, राशिद खान ने 4 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाते हुए 12 रन बनाए. इसके अलावा, रदरफोर्ड ने 3 गेंदों पर 1 छक्का लगाते हुए 7 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली.
जोफ्रा आर्चर-संदीप शर्मा को मिले 2-2 विकेट
राजस्थान की ओर से महेश तीक्षणा ने 4 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
अहमदाबाद में साई सुदर्शन
- पारी: 15
- रन: 822
- औसत: 58.71
- स्ट्राइक रेट: 156.27
- 50/100: 6/1
अपनी पारी पर क्या बोले साई सुदर्शन?
साई सुदर्शन ने कहा कि शुरुआत में सतह थोड़ी स्विंग कर रही थी, लेकिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. जोफ्रा आर्चर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद हमने मजबूती हासिल की. हम समझ गए थे कि विकेट वाकई अच्छा था, इसलिए हम थोड़ा और प्रयास करना चाहते थे. जिस तरह से हम खेल रहे थे, हमें लगा कि हम 15 रन और बना सकते हैं, लेकिन यह फिर भी एक शानदार स्कोर है.
ये भी पढ़ें :डेवोन कॉन्वे और तिलक वर्मा ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं रिटायर्ड आउट
सुदर्शन ने कहा कि मुझे लगता है कि आज ओस नहीं पड़ेगी. एक टीम के तौर पर, हम विकेट बचाए रखने की कोशिश करते हैं और आखिरी पांच ओवरों में कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा- मैं किसी भी तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बस स्थिति के हिसाब से प्रतिक्रिया कर रहा हूं और उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं.